Hello दोस्तों स्वागत है आपका technicalbandu.com के इस नए पोस्ट मैं जिसमें आप जानेंगे की BBA Kya Hai? | BBA course details in hindi अगर आपने class 12th पास कर लिया है या फिर अभी करने वाले है तो फिर आपके मन मैं ये सवाल होगा की board exam पास करने के बाद आगे हम कौन सी पढ़ाई करे जिससे की हम अपना एक अच्छा career बना पाये। वैसे तो class 12th के बाद बहुत तरह की पढ़ाई होते है अगल – अगल फील्ड के लिए अगल – अगल courses होते है।
लेकिन अगर आपका मन business मैं लगता है या फिर आपको business मैं interest है और आगे चल के आप एक businessman बनना चाहते है। तो आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है BBA जी हा business मैं करियर बनाने के लिए BBA कोर्स एक बहुत ही अच्छा और बेहतरीन कोर्स है
जिसे करने के बाद आपको business के बारे मैं बहुत अच्छी खाशी जानकारी हो जाती है जिससे की आप आगे चल कर आसानी से business कर सकते है ।
लेकिन कोई भी कोर्स करने से पहले आपको उसके बारे मैं जानकारी होनी चाहिए तो अगर आपको जनना है की BBA kya hai , BBA ka full form क्या है , BBA ka fees kitana hota hai , BBA हम कैसे और कहा से करे।
तो इन्हीं सभी सवालो के जवाब मिलेंगे आपको इस post मैं तो चलिए जान लेते हैं की BBA kya hai
Contents
BBA Course Kya Hai
BBA का अर्थ “बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन” होता है। BBA Kya Hai यह एक स्नातक डिग्री होती है जो 12वीं कक्षा के बाद की जाती है। इस कोर्स को करने के बाद आप स्वयं का बिज़नेस भी कर सकते है और अगर कहीं अच्छी जॉब के लिए अप्लाई करते है तो आपको अच्छी जॉब भी मिल सकती है। BBA Course में आपको Business Management से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण चीजे सिखायी जाती है।
BBA Kya Hai ? BBA Ka Matlab (BBA Meaning in Hindi) एवं BBA Course Kya Hai यह तो अब आप अच्छे से समझ गए होंगे, चलिए अब आगे बीबीए का फुल फॉर्म एवं बीबीए कोर्स की जानकारी हिंदी में विस्तार से जानते है।
ये एक स्नातक (Bachelor) डिग्री होता है जिसका पूरा नाम BBA (Bachelor of Business administration) होता है जिसे करने के बाद मैनेजमेंट (Management) से सारी जुडी चीजों को आप कर सकते है जैसे की नौकरी, व्यापर के रिलेटेड पूरी मैनेजमेंट के लिए ये कोर्स किया जाता है वैसे तो मैनेजमेंट के लिए सबसे बड़ी डिग्री MBA होती है जो BBA करने के बाद MBA डिग्री किया जाता जिसका पूरा नाम (Master of Business Administration) होता है.
BBA पूरी 3 साल का कोर्स होता है इसमें आपको कई सारे चीजों को पढ़ाया जाता है एकाउंटिंग (Accounting) एप्लाइड स्टैटिक्स (Applied Statics), बुसिनेस कम्युनिकेशन (Business Communication) मैनेजमेंट (Management), मार्केटिंग (Marketing) और बहुत सारे बिज़नेस के रिलेटेड सारे सब्जेक्ट को पढ़ाया जाता है अगर आप ये कोर्स को कम्पलीट कर लेते हो तो ऐसे में अगर आप कहीं भी अच्छे जॉब के लिए आपली करते हो तो आपको आसानी से मिल सकती है.
BBA full form
बीबीए का फुल फॉर्म – Bachelor of Business Administration होता है जिसे हिंदी में ‘व्यवसायिक प्रबंधन में स्नातक‘ कहते है।
- B – Bachelor of
- B – Business
- A – Administration
Read More :
BBA me kitne subject hote hai
BBA करने के लिए आप कुछ सब्जेक्ट का भी चयन कर सकते है। इन BBA Ke Subject (About BBA Course In Hindi) के साथ आप BBA कर सकते है।
- Bachelor of Business Administration Marketing
- Bachelor of Business Administration Finance
- Bachelor of Business Administration International Business
- Bachelor of Business Administration Human Resource Management
तो ये वो मुख्य BBA Subjects जिन्हें आपको कॉलेज में पढ़ने होते है
बीबीए का सिलेबस क्या है?
BBA Syllabus First Semester
- Principles of Management
- Business English
- Business Mathematics
- Micro Economics
- Financial Accounting
- Computer
BBA Syllabus Second Semester
- Company Accounts
- Business English
- Macro Economics
- Business Mathematics
- Leadership and Ethics
- Business Strategy
BBA Syllabus Third Semester
- Managerial Skills
- Business Statistics
- Business Communication
- Business Law
- Entrepreneurship
- Consumer Behavior
BBA Syllabus Fourth Semester
- Taxation
- Organizational Behavior
- Indian Business History/ International Business History
- Principles of Marketing
- Sales and Distribution
- E-commerce
BBA Syllabus Fifth Semester
- Direct and Indirect Taxes
- Principles of Research Methodology
- Human Resource Management
- Fundamentals of Financial Management
- Marketing Management
- Operations Management
BBA Syllabus Sixth Semester
- Strategic Management
- Project Management
- Public Relation
- Risk Management
- E-Banking and Finance
- Security Analysis
BBA course fees
ये कोर्स की फीस बहुत जायदा होती है अगर आप प्राइवेट कॉलेज से करते है तब इसकी प्राइवेट कॉलेज में लगभग 1 लाख से 2,5 लाख हो सकती है लेकिन अलग अलग प्राइवेट कॉलेज में अलग अलग फीस होती है और अगर आप एंट्रेंस एग्जाम क्लियर कर लिए हो तो ऐसे में आपको गवर्नमेंट कॉलेज में बहुत काम फीस लगेगा और आप आसानी के साथ अपने BBA कोर्स पूरा कम्पलीट कर सकते हो लेकिन इतना याद जरूर रखना गवर्नमेंट कॉलेज में फीस बहुत कम होती है.
बीबीए के लिए योग्यता
अब हम बात करते है BBA मैं admission पाने के लिए आपकी Eligibility क्या होनी चाहिए। (BBA) bachelor of business administration एक undergraduate कोर्स है। जो भारत मैं कई सारे colleges मैं मौजूद है आपको BBA मैं admission लेने के लिए 10+2 पास होना चाहिए।
जिसमें की minimum आपका class 12th मैं 45 से 60 percentage होना जरूरी है। ये colleges के अनुसार बदलता भी रहता है अगर Age की बात करे तो आपका BBA मैं admission लेने के लिए age 17 से 25 year तक का होना चाहिए।किसी भी कॉलेज मैं BBA मैं admission लेने के लिए English subject compulsory होता है फिर चाहे आप art stream से हो या फिर science से आप BBA मैं admission लेने के लिए apply कर सकते है।
अगर आपने क्लास 12th का exam दे दिया है और आप result का wait कर रहे है तभी आप BBA मैं admission लेने के लिए apply कर सकते है।BBA मैं admission लेने से पहले आपका entrance exam होता है जिसे आपको clear करना होता है entrance exam पास करने के बाद आप college choose करके BBA मैं admission अराम से ले सकते है । और business में अपना career बना सकते हैं ।
बीबीए करने के बाद नौकरी और सैलरी
अगर आप बीबीए कम्पलीट करके जॉब करना चाहते हो तो ऐसे में आपके लिए बहुत सारे जॉब है जो में आपको डिटेल्स में बताऊंगा इस कोर्स को करने के बाद आप प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनों में जॉब प्राप्त कर सकते हो और सेल्स और मार्केटिंग स्टोर में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है।
जॉब प्रोफाइल | औसत वार्षिक वेतन (INR) |
बिज़नेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव | ₹ 3 से 5 लाख |
एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट | ₹ 2.5 से 3 लाख |
मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव | ₹ 6 से 8 लाख |
यात्रा एवं पर्यटन प्रबंधक | ₹ 3.5 से 5 लाख |
इवेंट मैनेजर | ₹ 4.5 से 6 लाख |
खाता प्रबंधक | ₹ 4 से 5 लाख |
ब्रांड प्रबंधक | ₹ 5 से 7 लाख |
मुझे हमेशा यही आशा रहता है की जो भी technicalbandu.com website पे आये उसको हर एक question का answer मिल सके.
तो मुझे आशा है की आपको सारा कुछ का answer मिल गया होगा लेकिन फिर भी आपको कोई doubt या question है इस पोस्ट के related तो आप मुझे comment section में पूछ सकते है में इसका reply जरूर दूंगा.
आपको यह content helpful लगा हो तो प्लीज इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें
Thanks for reading