Friday, March 29, 2024
HomeBlogsEducation and CareerBCA Kya Hai ? कैसे और कब करें?

BCA Kya Hai ? कैसे और कब करें?

BCA Kya Hai ? कैसे और कब करें? :- आज हम BCA Course के बारे में बताएंगे। BCA क्या है BCA Kya Hai? BCA कैसे और कब करें? BCA के लिए क्या Eligibility होनी चाहिए? BCA करने के बाद हम क्या क्या कर सकते है?



हाल ही में 12वी Class का Result आया है कई बच्चो को 12 वी पास करने के बाद ही पता होता है क्या करना है? और वही कई बच्चे सोचते है करे तो क्या करे?  ये सवाल पूरी लाइफ तक चलता है जब तक वो अपनी लाइफ का लक्षय या उद्देश्य नही चुन लेते है। अगर आपका Interest Computer मे है तो आपके लिए  BCA Course एक Best Option हो सकता है जिसमे आप अपना भविष्य बना सकते हो। जैसे जैसे आज पुरी दुनिया Digital होती जा रही  वैसे वैसे Computer भी एक महत्वपूर्ण अंंग बनता जा रहा हैैै।

BCA क्या है | BCA Kya Hai?

BCA एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है। इसका पूरा नाम Bachelor of Computer Application  है। ये एक Undergraduate डिग्री कोर्स है। ये 3 साल का होता है इसमें आपको Computer Application और Computer Science  के बारे में पढ़ाया जाता है। जिन छात्रो को कम्पुटर के विषय मे अपना करियर बनाना है वह इस कोर्स का चयन कर सकते है।

BCA के लिए योग्यता | Eligibility of BCA

  • BCA करने के लिए, किसी भी सब्जेक्ट से 12वी पास होनी चाहिए।
  • 12वी में कम से कम 45% मार्क्स होने चाहिए।
  • ये कंपल्सरी नही है कि हर कॉलेज में एक जैसी योग्यता मांगी जाए किसी कॉलेज में Science मांगते है तो किसी मे Maths तो किसी मे Entrance Base है।



BCA Course में क्या सिखाया जाता है

  • Computer Basic
  • Website Designing
  • Software Developing
  • Networking
  • Programming Language
  • Database

Read More :- Online Reputation Management Kya Hai?

BCA Course के बाद करियर

  • Studies : MCA(Master of Computer Application), MBA
  • Job : Computer Operator, System Operator, Clerk or Programming Assistance
  • Teacher (Govt. and Private )
  • Own Business : App Developer, Website Developer

BCA Course के लिए कॉलेज

इसके अलावा भी अन्य कॉलेज है जिसमे आप BCA Course कर सकते हो।

BCA के बाद टॉप कोर्स  

Bachelor of Computer Application (BCA) कोर्स छात्रों को इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में करियर के कई विकल्प उपलब्ध करता है। इसके बाद इस डिग्री का सही लाभ उठाने के लिए जरूरी है कि छात्र पोस्टग्रेजुएट स्तर पर सही स्पेशलाइजेशन का चुनाव करें। बीसीए के बाद आपके पास कई पोस्टग्रेजुएट कोर्स चुनने का विकल्प होता है। नीचे बीसीए के बाद लोकप्रिय कोर्स सूची दी गई है।

  • Masters in Computer Application (MCA)
  • Masters in Information Management (MIM)
  • Masters in Computer Management (MCM)
  • Information Security Management (ISM)
  • Master of Business Administration (MBA)
  • Post Graduate Diploma in Computer Application (PGPCS)

BCA के बाद सरकारी नौकरी

क्या आप यह सोचकर परेशान हैं कि BCA ke baad kya kare तो हम आपको बता दें कि कोर्सेज के अलावा भी कई सरकारी नौकरी के विकल्प हैं। नीचे टेबल में सरकारी नौकरी के बारे में जानकारी दी गई है।

परीक्षा रोजगार के अवसर
यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन कलेक्टर, सीबीआई, सीएसडी, एमडीएन, नवी अधिकारी
सीएसई आईएएस, आईएफएस, आईआरएस, आईपीएस अधिकारी
पीसी रेंज वन अधिकारी, सहायक संरक्षक, उप अधीक्षक, जिला मजिस्ट्रेट
एसएससी सीजीएल सीबीआई में सब इंस्पेक्टर, आंतरिक मामलों के मंत्रालय, आयकर विभाग में इंस्पेक्टर
आरबीआई परीक्षा बैंक चिकित्सा सलाहकार, अधीक्षण अभियंता, भारतीय बैंक प्रबंधन संस्थान में निदेशक
एसएससी सीएचएसएल अपर डिवीजन क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर




BCA के बाद जॉब प्रोफाइल और सैलरी

BCA ग्रेजुएट्स के पास नौकरी के बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं।  एंट्री लेवल पर उनकी औसत सैलरी 2.5–3 lakh सालाना होती है। BCA के बाद कुछ लोकप्रिय जॉब प्रोफाइल और सैलरी की जानकारी नीचे दी गई है।

नौकरी प्रोफ़ाइल           औसत वेतन/वार्षिक (INR में)
डेटा साइंटिस्ट 6,00,000 -10,00,000
साइबर सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट 7,00,000-12,00,000
सॉफ्टवेयर डेवलपर 6,00,000–10,00,000
टेक्निकल सपोर्ट ट्रेनी 4,00,000-12,00,000
वेब डेवलपर 3,00,000–10,00,000
आईटी एनालिस्ट 6,00,000-11,00,000
ब्लॉकचेन डेवलपर 5,00,000–10,00,000

BCA डिग्री कोर्स का सिलेबस

BCA की डिग्री 3 साल की होती है। 3 साल में कुल 6 सेमेस्टर के तहत आपको यह डिग्री हासिल करनी होती है सभी सेमेस्टर का सिलेबस की जानकारी नीचे दी गई हैः

1st सेमेस्टर बीसीए डिग्री कोर्स का सिलेबस

  1. Hardware Lab
  2. C Programming
  3. Digital Computer Fundamentals
  4. Foundational Mathematics
  5. Statistics I

2nd सेमेस्टर बीसीए डिग्री कोर्स का सिलेबस

  1. Communicative English
  2. Visual Programming Lab
  3. Operating Systems
  4. Data Structures
  5. Basic Discrete Mathematics

3rd सेमेस्टर बीसीए डिग्री कोर्स का सिलेबस

  1. Introductory Algebra
  2. Software Engineering
  3. Oracle Lab
  4. Object Oriented Programming Using C++
  5. Interpersonal Communication

4th सेमेस्टर बीसीए डिग्री कोर्स का सिलेबस

  1. Computer Networks
  2. Programming In Java
  3. DBMS Project Lab
  4. Financial Management
  5. Web Technology Lab

5th सेमेस्टर बीसीए डिग्री कोर्स का सिलेबस

  1. Unix Programming
  2. User Interface Design
  3. Python Programming
  4. Graphics And Animation
  5. Business Intelligence

6th सेमेस्टर बीसीए डिग्री कोर्स का सिलेबस

  1. Introduction To Soft Computing
  2. Multimedia Applications
  3. Cloud Computing
  4. Design And Analysis Of Algorithms
  5. Computer Architecture



FAQs BCA Kya Hai ? कैसे और कब करें?

BCA के बाद क्या करें?

BCA के बाद कई तरह के कोर्स किए जा सकते हैं। अपने फ्यूचर गोल के अनुसार, आप कोर्स का चयन कर सकते हैं। आप BCA के बाद मास्टर्स के लिए MCA, MCM, MSIM, MBA आदि कोर्स कर सकते हैं।

प्रोग्रामिंग में अच्छा नहीं होने पर मैं BCA के बाद क्या कर सकता हूं?

यदि आप प्रोग्रामिंग में कुशल नहीं हैं और एक ऐसा रास्ता चुनना चाहते हैं जिसमें प्रोग्रामिंग शामिल न हो, तो आप MBA या PGDM जैसे कोर्स कर सकते हैं।

क्या MBA, MCA से बेहतर है?

BCA के बाद करने वाले कोर्स में MBA और MCA सबसे लोकप्रिय विकल्प हैं। MBA करने से आपको अपनी पसंद की इंडस्ट्री में मैनेजरियल स्तर की जॉब हासिल कर सकते हैं और MCA आपको टेक्नोलॉजी की अच्छी नॉलेज और विभिन्न एडवांस लेवल स्किल हासिल करने में मदद करता है। अतः दोनों ही कोर्स अपनी–अपनी जगह बेहतर विकल्प हैं।

Conclusion

तो इस Article से आपको BCA क्या है और BCA की पूरी जानकारी तो मिला ही गई होगी अगर आपको यह Article अच्छा लगा हो तो इसको ज्यादा-से-ज्यादा अपने दोस्तो तक Share करें। और अपने Review Comment Box मे जरूर दें।

 

admin
admin
हमारी टीम में Digital Marketing, Technology, Blog, SEO, Make Money Online, Social Media Marketing, Motivational Quotes and Biography संबंधित क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल हैं। हम डिजिटल स्पेस में नवीनतम रुझानों और सर्वोत्तम प्रथाओं के साथ अप-टू-डेट रहने के लिए समर्पित हैं, और हम अपने पाठकों को ऑनलाइन सफल होने में मदद करने के लिए हमेशा नए और नए तरीकों की तलाश में रहते हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular