Wednesday, March 13, 2024
HomeDigital MarketingDigital Marketing Kya Hai? Digital Marketing के फायदे और नुकसान

Digital Marketing Kya Hai? Digital Marketing के फायदे और नुकसान

आज हम Digital Marketing Kya Hai? डिजिटल मार्केटिंग के फायदे और नुकसान क्या है? इन सभी सवालो के जवाब आपको इस पोस्ट मे Digital Marketing क्या है  मे जानेंगे। लेकिन क्या आपको पता हैं Online Marketing कैसे होती हैं और ये किन लोगो द्वारा होती है।



डिजिटल मार्केटिंग को लेकर इस वक्त आपके दिमाग मैं बहुत सारे सवालों के ठेर लग रहे होंगे तो आज हम आपके सारे सवालों का उत्तर देंगे। आज का जमाना बहुत Model हो चुका है आज लोग घर बेठे ही सारा काम करना चाहते हैं और आज कल तो सारे काम Online ही किये जाते हैं चाहे वो कोई Form भरना हो या चाहे कही की Ticket बुक करनी हो। और अगर हम Business की बात करें तो डिजिटल मार्केटिंग बहुत अच्छा तरीका है Business को दुनिया भर मैं फैलाने का जिससे हम सिर्फ अपना ही नही बल्कि अपने देश के हेतु भी अपना सहयोग दे सकते हैं। तो चलिए शुरू कर लेते है आज का Topic

Digital Marketing Kya Hai – डिजिटल मार्केटिंग क्या है?

Digital Marketing क्या है? – डिजिटल मार्केटिंग उन सभी विभिन्न प्रकार के विपणन और विज्ञापन के तरीकों का समूह है जो इंटरनेट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों का उपयोग करते हुए उत्पादों या सेवाओं को विक्रय करने के लिए उपयोग किया जाता है। इसमें विभिन्न तरीकों से विज्ञापन और प्रचार की तकनीकों का उपयोग करने के लिए इंटरनेट का उपयोग किया जाता है जिसमें सोशल मीडिया मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, सर्च इंजन मार्केटिंग और डिस्प्ले एड मार्केटिंग शामिल हैं।

Digital Marketing एक तरीका है जिससे हम अपने Business या अपने Product को Online बेच सकते हैं हम इसे Electronic Media भी कह सकते हैं Digital Marketing अक्सर Online Marketing, Internet Marketing or Web Marketing मे पाई जाती है अब आप सोच रहे होंगे कि ये ज्यादा तर Online Marketing, Internet Marketing or Web Marketing मे ही क्यो पाई जाती है ऐसा इसलिए हैं क्योकि Online Marketing, Internet Marketing or Web Marketing इन तीनो मे ही Online Work ज्यादा से ज्यादा पाया जाता है

डिजिटल मार्केटिंग सिर्फ Business को या फिर किसी Product को आगे बढाने के लिए ही नही होता बल्कि Digital Marketing मैं और भी ऐसी कई चीजे आती हैं जो की बहुत Popular है Digital की दुनिया मैं जैसे – अपनी Website जो आज कल हर एक इंसान बना रहा है लेकिन ऐसे बहुत कम ही लोग है जो अपनी Website Top Level पर ला पाते है।

किन-किन तरीको से हम डिजिटल मार्केटिंग कर सकते है

हम सोचते हैं Digital marketing मे Banner, Advertisement, SEO(Search Engine Optimization) यही सब आता है लेकिन नही इसमे कुछ चीजे ऐसी हैं जो Offline Marketing मे आती है जैसे:- Banner, Pamphlet आदि। RSS, Video Broadcast, Fax Broadcast, E-mail, Podcasting, Wireless Text Message, Blogging, Instant Message, और Advertisement ये सब Online Marketing मे आती है। अब आप सोच रहे होंगे मैं इतनी देर से Online Marketing या Offline Marketing कहे जा रही हुँ अखिर ये Online Marketing और Offline Marketing होती क्या है और इनमे अंतर क्या है?



दोस्तो Online Marketing तो मैं आपको बता ही चुकी हुँ लेकिन आपको Offline Marketing के बारे मे इतनी ज्यादा Knowledge नही होगी की  Offline Marketing क्या होती है?

Offline Marketing वो होता है जो हम लोगो को बिना Digital तरीका Use अपना Business या फिर अपनी Marketing अपने Product को आगे बढाते हैं) दोस्तो अगर हम Offline Marketing की बात करे तो जैसे की

  • Banner
  • Pamphlet
  • Visiting card

दोस्तो अब आपको पता चल गया होगा की Online Marketing और Offline Marketing मैं क्या अंतर है?

डिजिटल मार्केटिंग क्यों आवश्यक है?

सबसे पहले तो ये जान लेते है की डिजिटल मार्केटिंग कि ज़रुरत किसे पडती हैं तो दोस्तो Digital Marketing  कि ज़रुरत बडी या फिर छोटी दोनो तरह कि Companies को पडती हैं अब दोस्तो हम ये जानते हैं की Digital Marketing  कि ज़रुरत क्यो है? Digital marketing इसलिए जरुरी है क्योंकी बिना Digital marketing के हम अपने काम को Unlimited in World नही कर सकते। क्योंकि अगर हम Offline काम करते हैं तो हम अपने काम को limit तक ही कर सकते हैं? दोस्तो जैसा की मैं बता चुकी हुँ कि डिजिटल मार्केटिंग कि जरूरत ज्यादा किसे होती है

Company को डिजिटल मार्केटिंग की ज्यादा Need होती है। क्या आपको पता है Companies को ही डिजिटल मार्केटिंग कि ज्यादा जरुरत क्यो होती हैं तो मैं आपको बता दुँ की Companies को अपना Business बढ़ाने के लिए Digital Marketing कि ज्यादा ज़रुरत होती हैं। जैसा कि मैं बता चुकी हुँ की बिना डिजिटल मार्केटिंग के कोई भी Business आगे नही बढ़ सकता है।

अगर हम बात करें कौन सी Companies डिजिटल मार्केटिंग का इस्तेमाल करती हैं वेसे तो हर छोटी, बडी Company या हम कह सकते हैं हर Company Digital Marketing का इस्तेमाल करती हैं जैसे:- MNC’s, TATA, BIRLA etc. Online Business की वजह से आप अपने Business को पूरे World मैं बिछा सकते हैं। जैसे कि हम जानते हैं ऐसी कोई चीज नही जिसके फायदे नही हो पर नुकसान हैं और ऐसी भी कोई चीज नही जिसके नुक्सान हो पर फायदे नही ऐसे ही डिजिटल मार्केटिंग के नुकसान और फायदे दोनो हैं।

 डिजिटल मार्केटिंग के फायदे

डिजिटल मार्केटिंग के फायदे तो बहुत सारे है क्योकि इसकी वजह से Product का ही नही बल्कि देश का भी विकास हो रहा है जैसे –

  • Globalization का बढना
  • Communication with Whole World
  • Product लोगो को जल्दी से जल्दी पहुँचाना
  • Free Blog बनाकर Money Earn करना
  • लोगो के Graphic बनाकर Money Earn करना




 डिजिटल मार्केटिंग के नुक्सान

आपका Data Hack हो सकता हैं जिससे आपका कोई दुसरा काम खराब हो सकता है और वह Data किसी और को Transfer हो सकता है वेसे डिजिटल मार्केटिंग के ज्यादा नुक्सान तो नही है।  

दोस्तो अब हम जानेंगे डिजिटल मार्केटिंग के लिए कौन से Platform बहुत Famous है:-

Digital Marketing के लिए Best Platform

  • Facebook
  • Instagram
  • Pinterest
  • Tik Tok
  • WhatsApp
  • YouTube

डिजिटल मार्केटिंग में क्या क्या सिखाया जाता है? – Course of Digital Marketing

  • Digital Marketing Fundamental
  • Website planning and design
  • (SEO) Search Engine Optimization
  • (SEM) Search Engine Marketing
  • (SMM) Social Media Marketing
  • (SMO)Social Media Optimization
  • Affiliate Marketing
  • Mobile Marketing
  • Online Reputation Management
  • Web Analytics
  • E-commerce
  • CMS
  • Geo Targeting
  • Video Marketing
  • E-mail Marketing
  • Fundamental of Adsence
  • Word press\ Blogging
  • Digital Marketing Strategies
  • Earn Money as Freelancer



Digital Marketing Career Options in Hindi

Digital marketing industry में करियर के कई अवसर हैं. इसके बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वे कौशल और कॉमपेटेंसीएस की एक वाइड रेंज को कवर करता हैं. इसलिए, आप कई प्रकार के करियर का चयन कर सकते हैं जो आपके लिए सबसे उपयुक्त हैं.

देश में कई निजी अकादमी और यूनिवर्सिटीज ट्रेडिशन Courses offers कर रहे है और दिन-ब-दिन नए Courses सामने आ रहे हैं, आज सबसे अधिक मांग वाले डिजिटल कौशल पाठ्यक्रम नीचे दी गई सूची में शामिल हैं,

  • Content Writer
  • Website Designer & Graphics Designer
  • DevOps 
  • Data science and Analytics
  • Email Marketing 
  • Social Media Marketing 
  • Business Analytics Specialist
  • Brand Management
  • Search Engine Optimization Specialist
  • UI/UX Designer
  • Bachelor of Business Administration
  • Product Management
  • Blockchain Technology
  • MBA
  • Affiliate marketing
  • Programming in Modern C++
  • Cyber Crime Administration
  • Artificial Intelligence
  • Python
  • Human Resources Analytics
  • Excel Skills Advanced
  • AWS Cloud Essentials



FAQs :- Digital Marketing Kya Hai? 

Digital Marketing Kya Hai?

डिजिटल मार्केटिंग उन सभी प्रक्रियाओं को संबोधित करता है जो ऑनलाइन माध्यमों के माध्यम से उत्पादों और सेवाओं की विपणियों को प्रचारित करने में सहायता प्रदान करते हैं। डिजिटल मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, गूगल एडवर्टाइजिंग और ब्लॉगिंग जैसे अनेक कार्यक्रमों को शामिल करता है।

डिजिटल मार्केटिंग क्यों जरूरी है?

डिजिटल मार्केटिंग कंपनियों और उद्योगों के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि यह उन्हें ऑनलाइन प्रतिस्पर्धाओं से अलग करने में मदद करता है। इसके अलावा, डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से आप अपने उत्पाद या सेवा के बारे में अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सकते हैं और ब्रांड की गति तेज कर सकते हैं।

क्या डिजिटल मार्केटिंग एक अच्छा करियर है?

अगर आप मेहनत करने के लिए तैयार हैं तो डिजिटल मार्केटिंग एक बहुत ही अच्छा करियर है। आपको अपनी स्किल्स पर काम करना होगा। रोज नई छिजे सिखनी होगी। अगर आप ये सब करने को तैयार हैं तो आपके लिए एक बहुत ही अच्छा करियर बन सकता है।

क्या डिजिटल मार्केटिंग के लिए अंग्रेजी जरूरी है?

डिजिटल मार्केटिंग के लिए आपको बहुत अच्छी अंग्रेजी आना जरूरी नहीं है। अगर आप सामान्य अंग्रेजी पढ़-लिख सकते हैं तो आप डिजिटल मार्केटिंग भी सिख सकते हैं।

Conclusion

तो इस Article से आपको Digital Marketing Kya Hai? इसके बारे मे आपको काफी हद तक जानकारी मिल ही गई होगी दोस्तो अगर आपको यह Article अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तो तक Share करें और अपने Review Comment Box मे जरूर दें।

admin
admin
हमारी टीम में Digital Marketing, Technology, Blog, SEO, Make Money Online, Social Media Marketing, Motivational Quotes and Biography संबंधित क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल हैं। हम डिजिटल स्पेस में नवीनतम रुझानों और सर्वोत्तम प्रथाओं के साथ अप-टू-डेट रहने के लिए समर्पित हैं, और हम अपने पाठकों को ऑनलाइन सफल होने में मदद करने के लिए हमेशा नए और नए तरीकों की तलाश में रहते हैं।
RELATED ARTICLES

5 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular