Digital Marketing Kya hai – आज हम Digital Marketing के बारे मे बात करने वाले हैं आज आपको इस पोस्ट मे Digital Marketing kya hai ? डिजिटल मार्केटिंग के फायदे और नुकसान क्या है? इन सभी सवालो के जवाब इस Article मे जानेंगे। लेकिन क्या आपको पता हैं Online Marketing कैसे होती हैं और ये किन लोगो द्वारा होती है। डिजिटल मार्केटिंग को लेकर इस वक्त आपके दिमाग मैं बहुत सारे सवालों के ठेर लग रहे होंगे तो आज हम आपके सारे सवालों का उत्तर देंगे। आज का जमाना बहुत Model हो चुका है आज लोग घर बेठे ही सारा काम करना चाहते हैं और आज कल तो सारे काम Online ही किये जाते हैं चाहे वो कोई Form भरना हो या चाहे कही की Ticket बुक करनी हो। और अगर हम Business की बात करें तो डिजिटल मार्केटिंग बहुत अच्छा तरीका है Business को दुनिया भर मैं फैलाने का जिससे हम सिर्फ अपना ही नही बल्कि अपने देश के हेतु भी अपना सहयोग दे सकते हैं। तो चलिए शुरू कर लेते है आज का Topic
Digital Marketing Kya Hai ?
Digital Marketing एक तरीका है जिससे हम अपने Business या अपने Product को Online बेच सकते हैं हम इसे Electronic Media भी कह सकते हैं Digital Marketing अक्सर Online Marketing, Internet Marketing or Web Marketing मे पाई जाती है अब आप सोच रहे होंगे कि ये ज्यादा तर Online Marketing, Internet Marketing or Web Marketing मे ही क्यो पाई जाती है ऐसा इसलिए हैं क्योकि Online Marketing, Internet Marketing or Web Marketing इन तीनो मे ही Online Work ज्यादा से ज्यादा पाया जाता है
डिजिटल मार्केटिंग सिर्फ Business को या फिर किसी Product को आगे बढाने के लिए ही नही होता बल्कि Digital Marketing मैं और भी ऐसी कई चीजे आती हैं जो की बहुत Popular है Digital की दुनिया मैं जैसे – अपनी Website जो आज कल हर एक इंसान बना रहा है लेकिन ऐसे बहुत कम ही लोग है जो अपनी Website Top Level पर ला पाते है जैसे की – Amit Aggarwal, Harsh Aggarwal, Shardha Sharma इनकी Website अभी तक की सबसे Top Level की Website के नामो मे जानी जाती है।
किन-किन तरीको से हम डिजिटल मार्केटिंग कर सकते है
हम सोचते हैं Digital marketing मे Banner, Advertisement, SEO(Search Engine Optimization) यही सब आता है लेकिन नही इसमे कुछ चीजे ऐसी हैं जो Offline Marketing मे आती है जैसे:- Banner, Pamphlet आदि। RSS, Video Broadcast, Fax Broadcast, E-mail, Podcasting, Wireless Text Message, Blogging, Instant Message, और Advertisement ये सब Online Marketing मे आती है। अब आप सोच रहे होंगे मैं इतनी देर से Online Marketing या Offline Marketing कहे जा रही हुँ अखिर ये Online Marketing और Offline Marketing होती क्या है और इनमे अंतर क्या है?
दोस्तो Online Marketing तो मैं आपको बता ही चुकी हुँ लेकिन आपको Offline Marketing के बारे मे इतनी ज्यादा Knowledge नही होगी की Offline Marketing क्या होती है?
Offline Marketing वो होता है जो हम लोगो को बिना Digital तरीका Use अपना Business या फिर अपनी Marketing अपने Product को आगे बढाते हैं) दोस्तो अगर हम Offline Marketing की बात करे तो जैसे की
- Banner
- Pamphlet
- Visiting card
दोस्तो अब आपको पता चल गया होगा की Online Marketing और Offline Marketing मैं क्या अंतर है?
Read More : Best Computer Courses To Get a Job in 2020
डिजिटल मार्केटिंग की क्यो जरूरत है?
सबसे पहले तो ये जान लेते है की डिजिटल मार्केटिंग कि ज़रुरत किसे पडती हैं तो दोस्तो Digital Marketing कि ज़रुरत बडी या फिर छोटी दोनो तरह कि Companies को पडती हैं अब दोस्तो हम ये जानते हैं की Digital Marketing कि ज़रुरत क्यो है? Digital marketing इसलिए जरुरी है क्योंकी बिना Digital marketing के हम अपने काम को Unlimited in World नही कर सकते। क्योंकि अगर हम Offline काम करते हैं तो हम अपने काम को limit तक ही कर सकते हैं? दोस्तो जैसा की मैं बता चुकी हुँ कि डिजिटल मार्केटिंग कि जरूरत ज्यादा किसे होती है
Company को डिजिटल मार्केटिंग की ज्यादा Need होती है। क्या आपको पता है Companies को ही डिजिटल मार्केटिंग कि ज्यादा जरुरत क्यो होती हैं तो मैं आपको बता दुँ की Companies को अपना Business बढ़ाने के लिए Digital Marketing कि ज्यादा ज़रुरत होती हैं। जैसा कि मैं बता चुकी हुँ की बिना डिजिटल मार्केटिंग के कोई भी Business आगे नही बढ़ सकता है।
अगर हम बात करें कौन सी Companies डिजिटल मार्केटिंग का इस्तेमाल करती हैं वेसे तो हर छोटी, बडी Company या हम कह सकते हैं हर Company Digital Marketing का इस्तेमाल करती हैं जैसे:- MNC’s, TATA, BIRLA etc. Online Business की वजह से आप अपने Business को पूरे World मैं बिछा सकते हैं। जैसे कि हम जानते हैं ऐसी कोई चीज नही जिसके फायदे नही हो पर नुकसान हैं और ऐसी भी कोई चीज नही जिसके नुक्सान हो पर फायदे नही ऐसे ही डिजिटल मार्केटिंग के नुकसान और फायदे दोनो हैं।
Also Read : Best Computer Course After 12th
डिजिटल मार्केटिंग के फायदे
डिजिटल मार्केटिंग के फायदे तो बहुत सारे है क्योकि इसकी वजह से Product का ही नही बल्कि देश का भी विकास हो रहा है जैसे –
- Globalization का बढना
- Communication with Whole World
- Product लोगो को जल्दी से जल्दी पहुँचाना
- Free Blog बनाकर Money Earn करना
- लोगो के Graphic बनाकर Money Earn करना
डिजिटल मार्केटिंग के नुक्सान
आपका Data Hack हो सकता हैं जिससे आपका कोई दुसरा काम खराब हो सकता है और वह Data किसी और को Transfer हो सकता है वेसे डिजिटल मार्केटिंग के ज्यादा नुक्सान तो नही है। दोस्तो अब हम जानेंगे डिजिटल मार्केटिंग के लिए कौन से Platform बहुत Famous है:-
Digital Marketing के लिए Best Platform
Course of Digital Marketing
- Digital Marketing Fundamental
- Website planning and design
- (SEO) Search Engine Optimization
- (SEM) Search Engine Marketing
- (SMM) Social Media Marketing
- (SMO)Social Media Optimization
- Affiliate Marketing
- Mobile Marketing
- Online Reputation Management
- Web Analytics
- E-commerce
- CMS
- Geo Targeting
- Video Marketing
- E-mail Marketing
- Fundamental of Adsence
- Word press\ Blogging
- Digital Marketing Strategies
- Earn Money as Freelancer
तो इस Article से आपको Digital Marketing kya hai? इसके बारे मे आपको काफी हद तक जानकारी मिल ही गई होगी दोस्तो अगर आपको यह Article अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तो तक Share करें और अपने Review Comment Box मे जरूर दें।
Sir, I am a big fan of you, I see
your post daily and get very good
information.
It is another street ahead,
aait with fearlessness,
Happy new year 2020a
3:23 pm | Reply
Sir, I am a big fan of you, I see
your post daily and get very good
information.
HELLO sir Aapne Bahut accha Post Likha hai OR aapki Website Se Main Inspired hu. THANKS FOR SHARING GOOD INFORMATION WITH US