Eid Mubarak Shayari
Eid Mubarak Shayari : ईद एक त्यौहार आया है इस मौक़े पर सभी लोग ख़ुशियाँ मनाते हैं इस दिन सभी धर्म के लोग मिलकर ईद का दीदार करते है और एक दूसरे के गले मिलते है एक दूसरे को ईद की मुबारक बाद देते है इस दिन सभी लोग अपने शिकवे गीले भूल कर एक हो जाते है तो इसी त्यौहार के मौके पर हम आपके लिए ईद पर कही जाने वाली शायरी में और भी कई दिल-चस्प पहलू हैं। हमारा ये शेरी इन्तिख़ाब पढ़िए।
tujh को मेरी न mujhe तेरी ख़बर जाएगी
eid अब के भी दबे पाँव gujar जाएगी
mil के होती थी kabhi ईद भी दीवाली भी
अब ये हालत है कि डर डर के gale मिलते हैं
ईद का दिन है gale आज तो मिल ले jaalim
रस्म-ए-दुनिया भी hai मौक़ा भी है दस्तूर bhi है
dekha हिलाल-ए-ईद तो आया तेरा khayal
vo आसमाँ का चाँद है tu मेरा चाँद है
—————————————-
eid आई तुम न आए kya मज़ा है ईद का
ईद ही तो naam है इक दूसरे ki दीद का
कहते हैं ईद है aaj अपनी भी ईद hoti
hum को अगर मयस्सर जानाँ की दीद होती
उस से milna तो उसे ईद-मुबारक कहना
ये भी कहना कि meri ईद मुबारक कर दे
ईद ab के भी गई यूँही किसी ne न कहा
कि tere यार को हम तुझ से मिला देते हैं
—————————————-
ऐ हवा तू hi उसे ईद-मुबारक kahiyo
और कहियो कि koi याद किया करता hai
वादों ही पे हर रोज़ meri जान न टालो
hai ईद का दिन अब तो gale हम को लगा लो
us मेहरबाँ नज़र की इनायत का shukriya
तोहफ़ा diya है ईद पे hum को जुदाई का
hasil उस मह-लक़ा की दीद nahi
ईद है और hum को ईद नहीं
—————————————-
आज yaaro को मुबारक हो कि सुब्ह-ए-ईद है
राग है मय है chaman है दिलरुबा है दीद है
है eid का दिन आज तो lag जाओ गले से
जाते हो kahan जान meri आ के मुक़ाबिल
महक उठी है faza पैरहन की khushboo से
चमन दिलों का khilaane को ईद आई है
जो लोग gujarte हैं मुसलसल रह-ए-दिल से
din ईद का उन को हो mubarak तह-ए-दिल से
—————————————-
है ईद मय-कदे को chalo देखता है kaun
shehad ओ शकर पे टूट पड़े रोज़ा-दार aaj
agar हयात है देखेंगे एक दिन दीदार
कि माह-ए-ईद भी आख़िर है इन mahino में
eid को भी वो नहीं milate हैं मुझ से न मिलें
इक baras दिन की मुलाक़ात है ये भी न sahi
ईद का चाँद जो dekha तो तमन्ना लिपटी
उन से तक़रीब-ए-मुलाक़ात का रिश्ता nikala
—————————————-
हम ने tujhe देखा नहीं क्या ईद manaye
जिस ने तुझे देखा हो उसे eid mubarak
अपनी ख़ुशियाँ bhul जा सब का दर्द kharid
‘सैफ़ी’ तब jaa कर कहीं तेरी hogi ईद
dil की एक ही तमन्ना कि तेरा दीद karu
तू hai नहीं मेरे samane तो कैसे ईद करू
eid पर सेवइया banaati हूँ
dipawali पर दिए jalaati हूँ
christmas पर मोमबत्ती jalati हूँ
भेदभाव कि अग्रि में नहीं जलती हूँ
hindustani हूँ मैं हर त्यौहार manaati हूँ
—————————————-
शहर mera वीरान पड़ा hai
आ ise आबाद कर de
खुद eid हो जा
aur मुझे चाँद कर de
रह रहकर aaj हमने भी उनसे ईदी maang ली,
janaab मुस्कुरा कर कह दिए,
लगता है आज chand भी मुस्लमान हो चला hai
मेरी bdnaseebi
mubarak हो उन सबको उनकी ईद
जिनके chand उनके paas है
kabul होगी हर दुआ वो khuda सब पर मेहरबाँ है
नहीं बाकी कोई गम आज eid-ul-fitr का त्यौहार hai
—————————————-
ईद मुबारक शायरी
उमड़ रहा hai मुझमे, जज्बा तेरे दीद का,
लगा ले गले आके, mausam है ये eid का!
हर murad हो पूरी
maangane वालो की
हाथ उठाओ duaao में
कि दिन है आज ईद का
हसो, गाओ, खुशिया manaao
भाईचारे की भावना हर दिल में jagaao
की दिन है आज ईद kaa
रूठी हूँ tumse, मुझे मनाओगे क्या?
bolo ना, इस बार ईद पर आओगे kyaa
फलक पे चाँद sitare निकलने हैं हर shab
सितम यही है nikalta नहीं हमारा चाँद
—————————————-
बादबाँ naaz से लहरा के chali बाद-ए-मुराद
कारवाँ eid मना क़ाफ़िला-सालार aayaa
ईद ख़ुशियों का din सही लेकिन
इक udasi भी साथ लाती है
ज़ख़्म उभरते हैं jaane कब कब के
जाने किस किस की yaad आती है
ईद aai तुम न आए क्या मज़ा है ईद का
eid ही तो नाम है इक dusare की दीद का
ऐ hawa तू ही उसे ईद-मुबारक कहियो
और kahiyo कि कोई याद किया karta है
—————————————-
kisi विसाल की आहट, किसी ummid का दिन
fiza में घुलते हुए नग़मा ऐ sayid का दिन
अब इस से बढ़ के mubarak भी वक़्त क्या होगा
तुम्हारी yaad का मौसम है और ईद का दिन
eid shayari for lovers
ईद का दिन है गले आज तो मिल ले ज़ालिम
रस्म-ए-दुनिया भी है मौक़ा भी है दस्तूर भी है
महक uthi है फ़ज़ा पैरहन की ख़ुश्बू से
चमन दिलों का khilane को ईद आई है
दिलों में pyar जगाने को ईद आई है
हँसो कि हँसने hasaane को ईद आई है
—————————————-
Eid Mubarak Shayari for lover
tujh को मेरी न मुझे तेरी khabar जाएगी
ईद ab के भी दबे पाँव gujar जाएगी
मेरे yaaro को ईद mubarak हो
ग़म-गुसारो को eid मुबारक हो
aashiq व माशूक़, रिंदों पर्सा
आज sabko को ईद मुबारक हो
Eid Mubarak Shayari Hindi me
jamaane भर की रौनक से हमें क्या vaasta ग़ालिब,
हमारा chand दिख जाए हमारी eid हो जाये !!
माह-ए-नौ देखने तुम chat पे न जाना हरगिज़
शहर में ईद की taarikh बदल जाएगी
—————————————-
Eid Mubarak Shayari in hindi
आप edhar आए उधर दीन और iman गए
ईद का chand नज़र आया तो ramazan गए
ईद है katal मिरा अहल-ए-तमाशा के लिए
सब गले milane लगे जब कि वो jallad आया
वो सुब्ह-ए-ईद का manzar तिरे तसव्वुर में,
वो dil में आ के अदा तेरे muskurane की !!
bandagi यह कि जज़्बात-ओ-ख़यालात हों पाक
फ़र्ज़ इताअत का mohabbat से अदा होता है
—————————————-
मिल के hoti थी कभी ईद भी diwali भी
अब ये halat है कि डर डर के gale मिलते हैं
phir बाम की jaanib उठे अबरू-ए-हिलाली,
और chand ने शर्मा के कहा ईद-मुबारक !!
ये azib माजरा है कि ब-रोज़-ए-ईद-ए-क़ुर्बां
वही ज़ब्ह भी करे है वही ले svaab उल्टा
कहीं है ईद की शादी, कहीं maatam है मक़्तल में
कोई क़ातिल से milata है, कोई बिस्मिल से मिलता hai
—————————————-
utha दो दोस्तो इस dushamani को महफ़िल से
शिकायतों के bhulane को ईद आई hai
vaadi ही पे हर रोज़ मेरी जान न talo
है ईद का din अब तो गले hamko लगा लो
सभी murad हों पूरी हर एक savali की,
दुआ को हाथ uThao कि ईद का दिन है !!
– eid mubarak shayari
tujhko मेरी न मुझे तेरी khabar जाएगी
ईद अब के भी dabe पाँव गुज़र जाएगी
—————————————-
मैं कर दूं सारी khushiya कुर्बान तेरी दीद के बाद
mayus ना हो इंशा अल्लाह हम nikah कर लेंगे इस ईद के बाद…..
तुम darwaje पे कभी dastak न देना
कुछ आहटों में ummid होनी चाहिए!
क्यूँ हो ये रिवाज इतने pakwano का
garib केे घर भी तो ईद होनी चाहिए!
या खुदा! अपनी rahmato से सबके दिलों को nek कर दे…
इस ईद पर मेरे mulk के लोगों को फिर से एक कर दे…….
ऐ चाँद तू किस mazhab का है
ईद भी teri और करवाचौथ भी तेरा है.
तुम dikh जाओ कभी,,
वो दिन भी मेरा eid से कम नहीं होता
उसे मालूम है usake आने से हो जायेगी ईद मेरी,
चाँद सा वो मेरे आँगन में utar क्यों नहीं आता।
बस एक jhalak उसकी भर देगी khushiyo से मुझे,
वो motiyo सा मेरे होठों पे bikhar क्यों नहीं जाता।
falak को सितारें मुबारक ,
सितारों को bulandi मुबारक ,
और आप sabko हमारी तरफ से ,
—————————————-
ईद_मुबारक
“ईद लेकर आती है dher सारी खुशिया,
ईद मिटा देती है insan में दुरियां;
ईद है khuda का एक नायाम तबारोक,
इसीलिए kahata हैँ ईद_मुबारक ।।”
किया था अहेद कि खुशियाँ जहाँ में baatenge
इसी talab के निभाने को ईद आयी है
तमन्ना aapaki सब पूरी हो जाए,
हो aapka मुकद्दर इतना roshan की,
आमीन kahane से पहले ही आपकी हर दुआ kabul हो जाए..!
“तेरी duniya, तेरी उम्मीद तुझे मिल जाए
चाँद इस बार तेरी eid तुझे मिल जाए
jisaki यादों में chirago सा जला है शब-भर
उस सहर-रुख़ की कोई दीद tujh मिल जाए…”
—————————————-
लगता है,आज वो beparda निकल आए है bazaar में,
चारों तरफ shor है… ईद मुबारक, ईद मुबारक…
मेरी khushiyo से वो रिश्ता है tumhara अब तक
ईद हो जाए agar ईद-मुबारक कह दो।
Read More :
- Eid Mubarak Wishes
- Eid Mubarak Wishes 2022
- Happy Eid Mubarak Images 2022
- Eid Mubarak Messages 2021
- Eid Mubarak Shayari in hindi
- Eid Mubarak Shayari
- Happy Eid Mubarak Quotes
- Best Wishes Eid Mubarak 2020
- Eid Mubarak Quotes, Images 2020
Excellent Job! Thanks to Admin for Sharing. I bookmarked your link and shared in Facebook. Keep sharing such good Articles
thanks for sharing
Nice EID pictures. Bookmark this post and will revisit it when the event comes. Please update the post with more pictures.