Thursday, March 14, 2024
HomeDigital MarketingFacebook Account Secure Kaise Kare Best Tips in Hindi

Facebook Account Secure Kaise Kare Best Tips in Hindi

Facebook Account Secure Kaise Kare? आज लोगो मे Facebook चलाने का अलग ही क्रेज चल रहा है। 100 मे से 90% लोग आज Facebook युज कर रहे है और उससे अलग अलग लोगो से बात करते है। नए नए Friends बनाते है कुछ लोग तो Facebook का इस्तेमाल अपना  Business Promoting करने के लिए भी करते है।



आज हम बताएंगे की आप FB Account Secure Kaise Kare? जिससे कोई भी आपका Account असानी से Hack न कर पाए। Hacking की बात करे तो दुनिया भर मे कई Hackers Illegally Account Hack करते है। और फिर उसका इस्तेमाल गलत कामो के लिए करते है। इसमे आज हम आपको बताएंग़े की अपने Facebook Account मे आप कौन सी Setting कर उसे Strong कर सकते है।

Facebook Account Secure Kaise Kare

  • Keep Me Login

आप अलग – अलग Phone या Computer मे जब Account खोलते हो तब वहाँ Email or Phone और Password डालते है। वही एक और Option होता है। If Keep Me Logged In नाम से,  इस पर Click न करे।  जब आप किसी दुसरे के फोन मे खोलते है। और अपने फोने मे खोल रहे है तो भी इस बात का ध्यान रखे की कोई और उसे Open ना कर ले।

  • Login Alert Enable

इस Option की मदद से जब भी आप या कोई और आपकी ID खोलता है तो आपको Phone पर या Email या Facebook पर Notification आ जाएगा। जिससे अगर किसी ने आपकी ID कही खोली है तो वह पता चल जाएगा।

Read More :- कैसे कमाएँ Facebook से पैसे? कैसे कमाऐ Desipearls से पैसे?

  • Storng Password

दरअरसल जब भी कोई अपना कही Password डालता है तो वह कही न कही उसका कोई Nickname या DOB या Lucky No. कुछ भी हो सकता है परन्तु अब आपको Password भी इस तरह से डालना होगा कि कोई भी उसे आसानी से चुरा या Hack न कर पाऐ।

  1. Alphabe (Small and Capital Name)
  2. Special No.(&, @, #)
  3. Numeric No. (1, 2, 3, 4)

इन सभी का इस्तेमाल करके आप बहुत ज्यादा Strong Password बना सकते है। जैसे : Max@458, &YourName4, #MyBro.Sis47.  इस तरह के Password याद करना मुश्किल है परंतु आदत हो जाने के बाद ये याद रहते है।



  • Contacts Add Trust Only

जब आप Security की Editing करते है तब Facebook मे किन्ही 5 Friends जो Facebook पे है। उनके नाम मांगता है। आप सिर्फ जिस पर Trust है उसी को ही Add करे।

  • Unknown Friends  की Request Accept करे

जब भी कोई Friend Request आये तो उसे एक बार मे ही Accept ना करे। कोशिश करे उसके बारे मे जानकारी ले तब अपनी Friend List मे Add करे।




FAQs Facebook Account Secure Kaise Kare Best Tips In Hindi

फेसबुक अकाउंट डिसेबल कैसे करें?

प्राइवेसी पर क्लिक करें, फिर आपकी Facebook जानकारी पर क्लिक करें. डीएक्टिवेट और डिलीट करना पर क्लिक करेंअकाउंट डीएक्टिवेट करें चुनें. इसके बाद, अकाउंट डीएक्टिवेट करना जारी रखें पर क्लिक करें और कन्फ़र्म करने के लिए निर्देशों का पालन करें.

फेसबुक आईडी कन्फर्मेशन कैसे करें?

सबसे पहले अपना Facebook अकाउंट लॉग-इन करें। इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर पर दिखने वाली तीन लाइन पर क्लिक करें। जिस पर क्लिक करने के बाद Personal and Account Information पर क्लिक करना होगा। इसके बाद identity Confirmation ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

फेसबुक पर ब्लू टिक पाने के लिए कितने फॉलोअर्स चाहिए?

सुनिश्चित करें कि आपके द्वारा प्रदान किया गया सभी डेटा प्रासंगिक और अद्यतित है। उस प्रकार का खाता चुनें जिसे आप सत्यापित करना चाहते हैं। सुनिश्चित करें कि आपके अनुयायियों की संख्या 500 से अधिक है; अन्यथा, आप बैज के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे।

Conclusion

तो इस Article से आपको  Secure Facebook Account  की पूरी जानकारी तो मिला ही गई होगी अब आप भी आपना इस तरह  Secure Facebook Account  करे। अगर आपको यह Article अच्छा लगा हो तो इसको ज्यादा-से-ज्यादा अपने दोस्तो तक Share करें। और अपने Review Comment Box मे जरूर दें।

admin
admin
हमारी टीम में Digital Marketing, Technology, Blog, SEO, Make Money Online, Social Media Marketing, Motivational Quotes and Biography संबंधित क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल हैं। हम डिजिटल स्पेस में नवीनतम रुझानों और सर्वोत्तम प्रथाओं के साथ अप-टू-डेट रहने के लिए समर्पित हैं, और हम अपने पाठकों को ऑनलाइन सफल होने में मदद करने के लिए हमेशा नए और नए तरीकों की तलाश में रहते हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular