Flipkart से पैसे कैसे कमाए आज की दुनिया में सबसे बड़ी चीज पैसा है, और सब पैसा कमाना चाहते हैं, और हम तो आपको यह बताते ही रहते हैं कि कैसे आप घर बैठे बैठे पैसा कमा सकते हैं, और आज भी हम कुछ ऐसी ही चीज लाए हैं आपने flipkart का नाम तो सुना ही होगा और बहुत से लोग Flipkart पर shopping भी करते हैं, और जो लोग product डालते हैं इस पर बेचने के लिए, उन्हें भी पैसे मिलते हैं पर एक common man भी बिना product Flipkart पर दाले पैसा कमा सकता है और यह काम हम इन दो तरीको से कर सक्ते है और वो तरीके है flipkart affiliate और flipkart Influencer आज हम इसी के बारे में बात करेंगे ,पहले जानेंगे flipkart क्या है, flipkart affiliate क्या है, flipkart influencer क्या है, My opinion on affiliate marketing आदि तो बिना देर किए चलिए शुरू करते हैं|
Flipkart क्या है- What is Flipkart in Hindi
Flipkart से पैसे कैसे कमाए दोस्तों किसी भी चीज को जानने से पहले यह जानना जरूरी होता है कि वह चीज आखिर में है क्या, flipkart एक app और website है, जिस पर आप product डालकर बेच सकते हो, और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो, और आप लोग इस पर online shopping कर सकते हो, और यह बहुत famous है बहुत से लोग इस पर shopping करते हैं, इस ऐप पर आप जमकर शॉपिंग कर सकते हो वह इसलिए क्योंकि इस पर आपको सामान बहुत ज्यादा सस्ता मिल जाता है और उसकी क्वालिटी लाजवाब होती है और उसकी क्वालिटी बहुत ज्यादा अच्छी होती है इसीलिए इस ऐप पर बहुत ज्यादा खरीदारी हो रही है और आप भी ये मौका ना छोड़े और ये एप अभी की रेस में सबसे आगे चल रहा है और ये मेरा पसंदीदा एप भी है और उसकी सबसे बड़ी बजह तो में आपको बता ही चूका हूँ वो यह हे की यहाँ पर कम पैसो में बहुत अच्छी क्वालिटी का सामान मिल जाता है और मेरे हिसाब से तो ये एप सबसे आगे चल रहा है |
Flipkart affiliate क्या है -What is Flipkart Affiliate
दोस्तों अब हम समझ लेते हैं, कि affiliate marketing होता क्या है जैसे आप Flipkart पर कोई product डालते हो और कोई आपकी मदद करता है वह product बेचने में तो आपको उसे थोड़ा Commission देना पड़ता है और यह होता है affiliate marketer का काम होता है, जिसे हम broker भी कहते हैं, और आप ऐसे बहुत पैसे कमा सकते हैं, आपके मन में एक सवाल आया होगा, कि हम उस product की advertisement आखिर करें तो करें कहां पर, तो दोस्तों अगर आपके पास आपकी खुद की website है, तो आप अपने website पर उस product को डाल सकते है, और जब कोई उस product को कोई भी कभी भी खरीदेगा, तो आपको आपका Commission मिल जाएगा, और आप अपनी website easily blogger से बना सकते हैं, और अब बात आती है, कि आखिर आप उस पैसे का कैसे इस्तेमाल करें तो पहले आपको पैसा बिल्कुल waste नहीं करना है और आपको पैसे से पैसा बनाना सीखना होगा जैसे आपके पास 10 lakhs रुपे है और उस्से आपने flat खरीदा है, और उसे किराए पर दे देते हैं, और आप 1 महीने का दाम रखते हैं 1lakh तो 10 महीने में आपके 10 lakh पूरे हो जाएंगे और आपके पास जो महीने का 1 lakh आएगा उसमें 50 हजार को आप asset मैं लगा दो और बाकी का बचा 50000 उसे अपनी expensive पूरी करें |
हम सिर्फ affiliate marketing ही क्यों चुने?
देखिए इस field मे दो सबसे बड़ी चीज है पहला Google AdSense और affiliate marketing पर अगर उन दोनों का comparison करें, तो एफिलिएट मार्केटिंग best है, क्योंकि इसमें हम Google AdSense से ज्यादा कमाते हैं, तो दोस्तों अब आपको पता चल चुका होगा कि हम सिर्फ affiliate Marketing क्यों चुनें |
Flipkart Influencer
आप Flipkart Influencer बनकर भी बहुत पैसा कमा सकते हो, इसे हम आसान भाषा में model कह सकते हैं और आप सामान के साथ अपनी तस्वीर खिच्वनी होगी, और उस तस्वीर खींचने के बाद आपको पैसे मिलेंगे जैसे आपको बोला जाता है कि एक घड़ी के साथ तस्वीर खिचवानी है ,तो आपको बस घड़ी के साथ एक अच्छी सी तस्वीर खिंचवानी है ,और अगर वह तस्वीर अच्छी हुई तो आपको पैसे मिलेंगे, और इस तरीके से आप बहुत पैसे कमा सकते हो, और फेमस भी हो सकते हो, क्योंकि Flipkart बहुत से लोग देखते हैं, और अगर किसी ने आपको देखा और ये भी देखा, आपका सामान बहुत से लोगो ने खरीदा है, तो अपको अमेजॉन के अलावा भी कई वेबसाइट पर एक Influencer बन सकते हो ,और बहुत पैसा कमा सकते हो, और फेमस भी हो सक्ते हो, फेमस होने का यह फायदा है कि सोशल मीडिया पर आपको हर कोई जानने लगता है, और ओफर भी जादा आएगे।
Flipkart Seller
Flipkart से पैसे कैसे कमाए दोस्तों यह पैसे कमाने का तीसरा तरीका है, आप फ्लिप्कार्ट पर सामान बेच सकते हो और बहुत से पैसे कमा सकते हो, और यह काम सिर्फ आप अपने फोन से कर सकते हो और यह बहुत आसान है, इससे लाखों लोगों ने करोड़ों रुपए कमाएं हैं और आप अपने पैसे इन्वेस्ट कर सकते हो और इसी पर सामान बेचकर आज बहुत से लोग अमीर बन चुके हैं |
My opinion on affiliate marketing
अब आप सोच रहे होंगे कि topic तो Flipkart से पैसे कैसे कमाए यह था तो फिर मैं Affiliate Marketing के बारे में क्यों बता रहा हूं असल में यह इसी का part है इसीलिए मैं आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहा था और हम तो आपके लिए ऐसे टॉपिक लाते ही रहते है की केसे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है तो ऐसे टॉपिक पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते है |
Conclusion
मैं आशा करता हूं कि आप Flipkart से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में अच्छे से समझ गए होंगे और हमारा यह Post पढ़ने के लिए
धन्यवाद |
Be the first to comment on "Flipkart से पैसे कैसे कमाए How to Earn Money Online From Flipkart"