Tuesday, September 26, 2023
HomeDigital MarketingGoogle Ping list | Google Ping क्या है? - What is Google...

Google Ping list | Google Ping क्या है? – What is Google Ping

Google Ping list :- नमस्कार, दोस्तों आज हम आपको Google Ping List के बारे में बताने वाले है अगर आप Blogger Field से Belong करते है तो आपने Website Ping के बारे में तो जरूर सुना होगा और अपनी Website/Blog को Ping भी शायद किया होगा और अगर नहीं किया तो आज हम आपको इस पोस्ट में Google Ping के बारे में बताने वाली हूँ.



Google Ping क्या है? | What is Google Ping

यह एक ऐसा Method या एक ऐसा Process है जिसमे हम जो भी Changes अपने Blog या Website में करते है तो उन सभी Changes के बारे में हमें  Search Engine को सूचित करना होता है जिससे की Search Engine को यह पता चल जाता है की उस वेबसाइट में क्या-क्या Changes हुए है तो Search Engine उसी के हिसाब से Website या Blog को Rank करता है. अब में इसके बारे में आपको और ज्यादा डिटेल में बताउंगी.

जैसे जब कभी भी हम कोई Content Publish करते है तो Publish करने के बाद हम उस Post में Google Search Console, Sitemap जैसे Option का इस्तेमाल करते है ताकि Google जल्द ही आपके Post को Read कर ले और आपका Post Top Rank कर पाए तो यह Google/Website Ping भी ऐसा ही एक Google का Option है जिसकी मदद से हम अपनी Post को Search Engine में Top Rank करवा सकते है. Google Ping List

हर Search Engine का अपना ही एक अलग Option होता है Ping करने का जैसे Google का Google Ping और Bing Search Engine का अलग होता है ऐसे ही सभी का अलग-अलग होता है. तो इससे तो आपको समझ आ गया होगा Google/Website Ping के बारे में. अब में आपको बताउंगी Google Ping List इसके क्या-क्या फायदे है. 

Google/Website Ping के फायदे | Advantages of Google/Website Ping

  • Search Engine को Publish Post के बारे में कैसे बताये

जैसे जब भी हम कोई Post Publish करते है तो अगर हमें उस Post को Google (Search Engine) में Rank करवाना है तो उसके लिए हमें Google Ping का इस्तेमाल करना होगा और साथ ही Sitemap का भी इसको करके आप Google को Alert कर सकते हो या अपने Post के बारे में बता सकते हो. अब अगर हम Google को अपने Latest Post के बारे में नहीं बताएँगे तो आपका Post Top Rank नहीं हो पायेगा और फिर इससे आपकी Website पर Traffic नहीं आएगा फिर आपको नुक्सान उठाना पढ़ेगा तो इस Problem को Solve करने के लिए आपके पास सबसे Best Option Website Ping है. Google Ping List

Read More :- SEO क्याहै? SEO किसी  Website या Blog के लिए क्यों जरुरी है?



  • Post को जल्दी Index करवाना

अब जब भी हम कोई Post/Content को Publish करते है तो उसको Google पर Read करवाने के लिए हम Search Console में जाकर Fetch as Google के Option का इस्तेमाल करते है लेकिन इसे भी करके हमारा Content Rank नहीं करता है और अगर करता भी है तो बहुत ज्यादा Time के बाद हमें कोई Result मिलता है तो अगर हमें इसी काम को Fast तरीका से करना होगा तो हम Website/Google Ping का इस्तेमाल करेंगे इससे हम अपनी पोस्ट को जल्द ही Index कर सकते है और इससे हमारी पोस्ट को High Quality का Backlink मिल जाता है|

  • Get More Backlinks

एक Blogger होने के नाते आपको Backlink के बारे में तो पता होगा Backlink के ही जरिये आपका Content ज्यादा Popular हो जाता है Backlink की मदद से हम Google जैसे Search Engine में आसानी से जगह बना सकते है और इससे आपको अच्छा Traffic भी मिल सकता है| अब अगर किसी वेबसाइट या ब्लॉग का कोई Content है और अगर उसका Backlink नहीं बना हो तो इससे आपकी वेबसाइट पर ज्यादा Traffic नहीं आएगा | और इसके साथ Website Ping से हमें High Quality Backlink मिलता है जिससे हमारी Alexa Rank और SEMrush Rank भी बढ़ती है

  • More Traffic

कई बार Google Ping से हमें ज्यादा Traffic मिलने की संभावना होती है ये एक ऐसी वेबसाइट होती है जो Blog के Link को Save कर लेती है और फिर उस Link को Google (Search Engine) में Show करती है|

List Of Best Free Google Ping List Sites 

S. No. Ping Sites Domain Authority Alexa Rank
1 Ping-O-matic 53 6,566
2 Twingly 56 16,094
3 Googleping 30 12,557
4 Pingler 43 14,901
5 Pingdom 78 2,542
6 Pingmyurl 38 19,364
7 Feedshark 35 20,225
8 Pingmylink 22 3,32,769
9 Ping.in 25 20,546
10 Blogbuzzer 25 13,298
11 Bulkping 35 21,974
12 Pingfarm 28 6,565
13 Icerocket 75 1,56,467
14 Pingoat 27 24,944
15 Pingsitemap 26 14,510
16 Mypagerank 46 18,507
17 Pingbomb 21 17,761
18 Backlinkping 16 21,388
19 Totalping 55 19,520
20 Smallseotools 56 444
21 Use Me 22 23,444
22 Site24x7 53 7,368
23 Kuleping 19 46,709
24 Freelinksubmitter 14 1,15,658
25 Pingthatblog 19 35,937
26 Indexkings 31 6,472
27 Domain Pinger 17 32,945
28 Excite Submit 44 5,87,142
29 Ping My Links 18 20,610
30 Ping My URLs 10 30,899




Conclusion

आज आपने Google Ping List के बारे में जाना की Google Ping क्या है? Google Ping List और इसके क्याक्या फायदे है? तो इस Post से आपको Google Ping के बारे में पता चल गया होगा की यह कितना जरूरी है किसी भी Content को अगर हमें Top पर लेकर आना है तो हमें Google/Website Ping के Option का इस्तेमाल करना होगा तो अगर आपको हमारा यह Article अच्छा लगा होगा तो अपने दोस्तों में share करे और कैसा लगा यह हमें Comment करके जरूर बताये|

 

admin
admin
हमारी टीम में Digital Marketing, Technology, Blog, SEO, Make Money Online, Social Media Marketing, Motivational Quotes and Biography संबंधित क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल हैं। हम डिजिटल स्पेस में नवीनतम रुझानों और सर्वोत्तम प्रथाओं के साथ अप-टू-डेट रहने के लिए समर्पित हैं, और हम अपने पाठकों को ऑनलाइन सफल होने में मदद करने के लिए हमेशा नए और नए तरीकों की तलाश में रहते हैं।
RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular