Groww App Kya Hai :- हेलो दोस्तों मैं आज आपको बताने वाला हूं कि Groww App kya Hai, How to Invest Groww App, How to use Groww App, How to register in groww app? दोस्तों में आज आपको इस Article में Groww app के बारे में पूरी जानकारी दुंगा, इसमे कैसे Invest करते हैं और कैसे इसे Use करते हैं और सबसे पहले हमें यह पता होना चाहिए, कि Groww App kya hai? Groww App एक Online investment platform है जिसमे Investors invest करते है Mutual Funds और stocks में Invest करते है
Contents
Groww App kya Hai – Groww App क्या है?
Groww App का Headquartered (Bangalore, Karnataka) में है इसका “raised over $140 million as of April 2021, at a valuation of $1 billion” है।
दोस्तों आजकल हर कोई Mutual Fund और Investment में invest करना चाहता है। तो इसी सवाल कों ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए यह Article लेकर आये है आज कल हर कोई Investment करके पैसे कमाना चाहता है।
क्योंकि Groww Mutual Fund App मैं Invest करना बहुत ही आसान है। Invest करने के लिए आपको सिर्फ नीचे गए सारे Steps कों फॉलो करना होगा। जिससे कि आप Investment की पूरी जानकारी समझ जयेंगे। Groww Mutual Fund App मैं Invest करके आप अच्छे पैसे कमा सकते है। और आजकल पैसा किसको नहीं चाहिए,
तो groww app को समझने के लिये आपको सबसे पह्ले इस Article को ध्यान से Read करना होगा।Groww App kya है?
Groww Appएक android app है जिसके द्वारा आप बड़ी बड़ी कंपनीयो के Mutual Fund को बहुत आसानी से खरीद सकते हैं और भी सकते हैं और इस app के द्वारा आपने जिस Company के Mutual Fund में Invest किया है उस company पर नजर भी रख सकते हैं।
How to Invest in Groww App?
Groww App के साथ निवेश शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको Web या Moblie App के माध्यम से Groww के साथ एक Treading और demated Account बनाना होगा। Groww free Account बनाने की पेशकश करता है। Treading और Demated Account तैयार हो जाने के बाद, आपको अपने Account में login करना होगा और निवेश शुरू करना होगा।
Mutual Fund मै निवेश करने के लिए, आपको Mutual Fund Tab पर जाना होगा, अपनी जोखिम Profile के आधार पर वांछित Mutual Fund चुनना होगा, और ‘अभी निवेश करें’ पर क्लिक करें और चयनित योजना के लिए उपलब्ध SIP या lumpsum mode के माध्यम से भुगतान करें।
Stocks में निवेश करने के लिए, स्टॉक्स Tab पर जाएं और उस Stock का चयन करें जिसे आपको खरीदने या बेचने की आवश्यकता है और वांछित मात्रा Input करके Order दें। आदेश देने से पहले, सुनिश्चित करें कि आपके खाते में आवश्यक धनराशि या प्रतिभूतियां हैं।
How to use Groww Stocks?
Groww App में Account Create करना बहुत आसान है आपको अपना Moblie Number और E -mail I’D बनानी है Pan Card Number dial करे, अपनी personal details fill करे, इसके बाद अपनी Bank details fill करे, और फिर आपका Account Open हो जायेगा
आप Groww App के द्वारा Stocks , Mutual Fund , Gold में Investment कर सकते है जैसे की आपको Mutual Fund में Investment करनी है तो आप Mutual Fund पे Click करेंगे, Groww App में 5 हजार से ज्यादा Mutual Fund दे रखे है। जिस में आप Direct Investment कर सकते है। Direct investment में आपको 1% Extra profite मिलता है इस में Collection बनाया गया है
जैसे:- High return ,Tax saving ,Top companies ,SIP with Rupee 500 , Sector Bets, तो आपको कोई भी म्यूच्यूअल Fund choice करें। और उसमे आप One Time Investment करते है
इसी तरह आप Gold में भी invest कर सकते है आपको Buy पे Click करना होगा।
अगर आपको Stocks में Invest करना है तो Stocks पे click करना होगा\ आपको Indices मिल जायेगे। जैसे:- NIFTY 50 And SENSSEX.
NIFTY 50 में आपको इंडिया की Top 50 Companies मिल जाएगी। और SENSSEX में आपको इंडिया की Top 30 Companies Mil जाएगी।
Read Also : Affiliate Marketing Kya Hai?
How to Groww App Registration?
यहाँ हम आपको Groww App में कैसे Registration करते है, Step By Step बताने वाले है तो आइये जानते है कैसे करे Groww App में Registration?
- इसके लिए आपको Google Play Store में जाना होगा और Search करे “Groww app” और फिर इसे “Install” करे।
- Install होने के बाद आप App को Open करे।
- Open करने के बाद आपको “Login, Sign up और “Continue with Google” ऐसे तीन Option दिखेंगे| अगर आपने पहले से ही Groww App पर Account बना रखा है, तो Login परClick करे| परंतु अगर आपने अभी तक account नहीं बनाया है, तो आपको Account create करना होगा| इसके लिए आप SIGN UP पर क्लिक करे।
- अब आपसे आपका Email और पासवर्ड डालने के लिये बोला जायेगा इतना करने के बाद Sign Up पर क्लिक करे।
- अब आपको अपना मोबाइल नम्बर Verify करवाना होगा| इसके लिये आपना मोबाईल नम्बर डाले और Verify Number पर क्लिक करे| उसके बाद आपके मोबाईल पर एक OTP आएगा उसे डाले और आगे बढे।
- अब आपसे आपका Pan card Number पूछा जायेगा डालने के बाद NEXT बटन दबाये और आगे बढे।
- अब आपसे आपकी निजी जानकारी और NOMINEE की जानकारी के लिए पूछा जायेगा सब कुछ अच्छे से FILL करने के बाद NEXT बटन पर क्लिक करे।
- उसके बाद आपसे आपकी माँ और पिता का नाम पूछा जायेगा ,और फिर नीचे अकेले हो या शादीशुदा उसका चयन करने के बाद NEXT पर क्लिक करते हुये आगे बढे।
Read Also : Website Blog Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye?
- उसके बाद अपना बैंक का IFSC CODE डाले या SEARCH करे फिर आगे बढे।
- उसके बाद आप अपना बैंक ACCOUNT का नम्बर दे (दो बार) फिर, NEXT पर क्लिक करते हुए आगे बढे।
- अब आपसे आपका पासपोर्ट साइज का फोटो मांगा जायेगा| आप इसके लिए गैलरी का या सीधे कैमरा का चयन कर सकते हैं।
- फोटो उपलोड करने के बाद आपसे आपका 5 सेकंड तक चहेरे की वीडियो अपलोड करने के लिए बोला जायेगा| आप उसके लिए कैमेरा का चयन करे।
- अब आपसे आपके PAN CARD का फोटो मांगा जायेगा| आपको उसे upload करना होगा।
- अब आपको आपके Address Verification के लिये नीचे दिये ऑप्शन मे से किसी भी एक का चयन करना होगा| फिर उसका फोटो भी उपलोड करना है।
- आप जो भी डॉक्युमेंट का चयन करोगे, आपको उसके सम्बधित फॉर्म भरना होगा जो ADDRESS PROOF के लिये होगा| सही फॉर्म भरने के बाद CONTINUE पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने कुछ ऐसा फॉर्म आएगा| जिसमे आपने अगर सब सही से फॉर्म भरा है, तो सारे के सामने सही का निशान दिखेगा| अगर कही कुछ गड़बड़ होगी तो सामने गलत का निशान आएगा| उसे फिर से सही करे| उसके बाद I AGREE पर क्लिक करे और आगे बढे।
- इतना करने के बाद आपसे आपके हस्ताक्षर मांगे जायेंगे| आपको अपने स्क्रीन पे ही हस्ताक्षर देने होंगे।
- हस्ताक्षर करने के बाद SAVE बटन पर क्लिक करे।
- बधाई हो आपका Account अब बन चूका है| ऐसा आपको दिखाई देगा, अब आप START INVESTING पर क्लिक करे और DASHBOARD में प्रवेश करे।
Read Also : Meesho App Kya hai :
अब आप यहाँ से अपनी मन पसंद SIP में INVEST कर सकते है| Groww APP की मदद से SIP में इन्वेस्ट कैसे करते है? मैं आप को अपनी अगली पोस्ट में बताऊंगा। अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी तो, इसे दोस्तों में शेयर करे|
मुझे आशा है की आप लोगो को समझ आगया होगा, की Groww App kya Hai, How to Invest In Groww App, How to use Groww App, How to Groww App Registration? दोस्तों अगर आपको मेरा ये Article अच्छा लगा हो तो article को Share जरूर करे जिससे Groww App के बारे में सब लोगो के पास जानकारी पहुंच सके।
दोस्तों एक बात और यदि आप कभी भी किसी भी Company में Invest karo तो सोच समझ के करना। और पूरी जानकारी लेकर ही करना दोस्तों।यदि अभी भी आपके मन में इसको लेकर कोई भी doubts हैं, या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होना चाहिए। तो इसके लिए आप नीचे comments कर सकते हैं| आपके इन्ही विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मौका मिलेगा| यदि आपको मेरा यह article अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो, तो अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस Article को Social Network जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter etc पर share कीजिये|
“Groww App kya Hai , How to Invest In Groww App, How to use Groww App, How to Groww App Registration?” को Article first to last पड़ने क लिए “Thanks you“
very nice info I like it thank you so much.