Instagram se Paise kaise Kamaye : हेलो दोस्तों! तो दोस्तों आज कल की दुनिया में लोगो को पैसे कमाने की बहुत टेंशन रहती है। लोग आजकल सिर्फ और सिर्फ पैसे के पीछे भागते है। लोग पैसे कमाने के अलग अलग रस्ते ढूंढते रहते है। तो आज हम आपकी इसी परेशानी का हल लेकर आये है। आप को यह जान कर ख़ुशी होगी की आज हम आपको बतायेंगे के इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाते है।
इंस्टाग्राम
यह एक इस तरह का APP जो पहले सिर्फ फोटो और वीडियो शेयरिंग app था पर अब ये सोशल नेटवर्किंग का अनेको प्लेटफ्रॉम में से एक बन चूका है। पिछले कुछ सालो तक इसपर ज्यादा मात्रा में लोग नहीं थे पर आज की दुनिया में लाखो की मात्रा में लोगो ने इस पर Account बना रखे है। 2016 में यह appआया था तब से इसकी बहुत वृद्धि हुई है। और लोगो द्वारा भी यह app बहुत पसंद आने लगा है। इसमें कोई साधारण-सा भी इंसान फ़िल्टर द्वारा बहुत सुन्दर दिखने लगता है। आमतौर पर इसका उपयोग फोटो शेयर करने के लिए ही होता है, और लोगो से संपर्क में आने के लिए भी होता है। यह लोकप्रिय होता जा रहा है। सभी बड़े अभिनेता और अभिनेत्रियां भी इस app को चलते है। इसे चलना बहुत आसान होता है।
इंस्टाग्राम पर कुछ पहलु
आप लोगो ने मार्केटिंग के बारे में तो सुना ही होगा, तो बस इस app के द्वारा भी आपको वही करना होता है। जो आप किसी की मार्केटिंग के लिए करते है। हर एक इंसान के लिए उसकी जिंदगी में पैसा बहुत मायने रखता है। क्या आप जानते है की यह ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत अच्छा साधन है? तो दोस्तों अब हम जानने के चलते है की प्रति माह एक व्यक्ति $100 से $5000 कैसे कर सकता है। पैसे कैसे कमाते है यह बताने से पहले में आपको दो लोगो के बारे में बताना चाहूंगी जिन्होंने पहले इंस्टाग्राम पर पैसे कामना सुरु किया था।
1) सारा टास्कर
ये 32 की महिला है इन्होने NHS स्पीच टेरपिस्ट के रूप में काम किया है। इन्होने चार साल पहले चार महीने के लिए अवकाश लिया था उसी बीच उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना एक Account बनाया। उन्होंने अपना अकाउंट इसलिए बनाया क्युकी वे पार्ट टाइम पैसे कामना चाहती थी। और अब ये 170k फोल्लोवेर्स के साथ अपना कार्य करती है और अच्छा खासा कमा लेती है और जो उनके फोल्लोवेर्स है उन्हें भी अच्छी मात्रा में पैसा मिल जाता है। इनका पूरा Account इनकी जिंदगी की सुन्दर और प्यारी प्यारी फोटोज से भरा हुआ है। इन्होने पिछले साल $120,000 तक कमाया था। ब्रांडो के लिए पोस्टिंग के आलावा ये अपनी खुद की कोचिंग क्लासेज देती है इंस्टाग्राम मार्केटिंग के बारे।
2) थेरेसा गुयेन
ये अपने इंस्टाग्राम के आक्कौंट पर अपने घर में बानी हुई होममेड किचन रेसिपीज के बारे में शेयर करती है। और इन्हे हजारो व्यू मिलते है। इनका Account ऐसी Pictures और Videos से भरा पड़ा है। तथा ये यह भी बताती है की इंस्टाग्राम प्रोफइल लिंक कैसे और कहा कहा उपयोग किया जा सकते है? ये अनेको फोल्लोवेर्स को अपनी स्लिम शॉप पर काम देती है। इनके सारे फ़्लवोरस बिक जाते है और ये महीने के $3000 कमा लेती है।
ये अकेले नहीं है ऐसे बहुत लोग है और Teenage है जो अपने जीवन निर्वाह के लिए इंस्टाग्राम पर कमाते है। इंस्टाग्राम से पैसे जितने भी इंस्टाग्राम पर मार्केटर्स आप उनको खत लिख सकते है। और अपनी डेली लाइफ की फोटो दाल सकते हो, इस तरह से आप इंस्टाग्राम पर शुरुआत कर सकते हो। इससे आप अपने दोस्तों को प्रभावित कर सकते है।
रीच एंड इन्फ्लुएंस
जो अपने अपने आक्कौंट पर पोस्ट डाला होता है उसे यह app आपके फैंस तक पहुंचाता है। यदि आप सही समय पर पोस्ट करते है और visual तरीके से पोस्ट तैयार करते है तो अन्य नेट्वोर्किंग फ्लेटफॉर्म से आपका महत्व बढ़ जाता है। इस पर अपने सामान को बेच कर भी पैसे कमा सकते है या फिर कोई कंपनी आपको काम का ऑफर देती है, फिर आप उसके लिए काम करते है , तो आपको आपके काम के हिसाब से पैसे मिलते है। या आप पोस्ट डालिये और जितने व्यूज आते है उस हिसाब से आपको पैसे मिलते है। लेकिन अभी भी बहुत सारे लोगो को इसके बारे में नहीं पता है। इन चीज़ो के बारे में अभी ज्यादा लोगो को नहीं पता है तो ये भी हो सकता है की आपका उत्पाद ज्यादा लोगो तक न पहुंच पाए। इसी वजह से आपको आकउंट बनाने से पहले या सामान बेचने से पहले आपको लोगो के आकउंट के बारे में पता होना चाहिए।
Instagram se Paise Kaise Kamaye यह आपके जीवन में एक अच्छा प्लेटफ्रॉम साबित हो सकता है। आपकी जिंदगी में ऐसे कई मोके आते है जहा पर आप कुछ कर सकते अपने माता पिता को खुश कर सकते। तो दोस्तों इससे अच्छा मौका आपके लिए कुछ हो ही नहीं सकता, आप पैसे कमाइए और अपने घर वालो की थोड़ी मद्दद कीजिये