Thursday, June 1, 2023
HomeDigital Marketingइंटरनेट क्या है? इंटरनेट को किसने बनाया? - What is Internet?

इंटरनेट क्या है? इंटरनेट को किसने बनाया? – What is Internet?

इंटरनेट क्या है – Internet Kya Hai? इंटरनेट का इस्तेमाल आज के दौर मे हर कोई कर रहा है Internet पर बाते करने से लेकर अपने Business को आगे बढाने तक हर कही पर इंटरनेट का इस्तेमाल हो रहा है यहाँ तक की आज कल बाजार मे भी कुछ सामान लेने पर Internet की मदद लेनी पढती है जैसे : जब हम बाजार सब्जी खरीदने जाते है तो वहाँ पर पैसे नकद न देकर Paytm Card की मदद से पैसे कटवा सकते है तो आइये इंटरनेट क्या है? के बारे जानते है की इंटरनेट बनाने वाला व्यक्ति पितामा कौन है|



Internet Kya Hai ? What is Internet in Hindi ?

इंटरनेट क्या है ? आसान शब्दो मे कहे तो इंटरनेट एक ऐसा Network का जाल है जो एक मकडी के जाल की तरह पुरी दुनिया मे फैला हुआ है जिसमे Data और Information की Transaction  Router और Server के जरिये की जाती है  Router और Server के जरिये ही दुनिया के सारे Computer आपस मे जुडे रहते है जब Document एक Computer से दुसरे Computer मे जाता है तो तब एक Protocol काम करता है जिसको IP(Information Protocol) जिसको आसान भाषा मे IP Address के नाम से जानते है।

इंटरनेट का इतिहास -History of Internet

सबसे पहले सन 1969 मे अमेरिका(US) रक्षा विभाग मे  Advance Research Project Agency (ARPANET) नामक का एक Network Launch किया गया। सबसे पहले इसका नाम ARPANET था पर बाद इसका नाम बदल कर Internet रख दिया गया।

Read More :- Web Hosting Kya hai in Hindi ?

इंटरनेट को किसने बनाया ? – Who created Internet

इंटरनेट को बनाने वाला कोई एक व्यक्ति नही है बल्कि इसको बनाने के पीछे कई लोगो का हाथ है :-

  • Leonard Kleinrock ने सबसे पहले इंटरनेट की योजना बनाई।
  • C.R. Licklider ने इस योजना मे Leonard Kleinrock का साथ दिया।
  • Robert Taylor की मदद से एक Network बनाया।
  • भारत मे इंटरनेट 80 के दशक मे आया।

Read More :- Website Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye? 



इंटरनेट के Uses – Use of Internet

  • इंटरनेट  एक ऐसा Network है जिससे हम एक दुसरे Connect से हो सकते है।
  • यह Router और Server के जरिय दुनिया के सारे Computer को आपस मे जोडता है।
  • इसे World Wide Web या World Wide Network के नाम से भी जाना जाता है।
  • यह Network दुनिया का सबसे बडा Network है।
  • इंटरनेट का इस्तेमाल हम संचार के लिए, शिक्षा के लिए, शौपिंग के लिए व मनोरंजन के लिए कर सकते है।
  • आज के जमाने मे सभी काम इंटरनेट के द्वारा किये जाते है।
  • इंटरनेट एक ऐसा जाल है जिसकी मदद से हम दुनिया के किसी भी कोने मे हो वहाँ से कही पर भी जानकारी हासिल कर सकते है।

इंटरनेट के हानि – Disadvantage of Internet

जिस तरह से इंटरनेट के लाभ है उसी तरह से इसकी हानि भी है और जिससे शायद आप वाकिफ नही है-

  • Internet Banking से जब हम कोई सामान खरीदते है तब यह खतरा रहता है की कोई हैकर हमारा पासवर्ड न चुरा ले जिससे की काफी खतरा हो सकता है।
  • गलती से अगर आपने कोई ऐसी वेबसाइट खोल ली जो High Power की है और इसके खोलने से आपके सिस्टम मे वायरस आ सकता है और आपका स्टोरेज डिलिट भी हो सकता है।
  • कोई Hacker अगर आपका IP Address का पता लगा लेता है तो इससे वह आपके सिस्टम की पुरी जानकारी निकाल कर गलत इस्तेमाल भी कर सकता है।




FAQs इंटरनेट क्या है? इंटरनेट को किसने बनाया? – What is Internet?

Internet इंटरनेट क्या है?

वाइड एरिया नेटवर्क (WAN) एक ऐसा नेटवर्क है जो किसी संपूर्ण देश अथवा महाद्वीपों के पार फैला होता है। इसी नेटवर्क को इंटरनेट भी कहा जाता है। हम इसे कंप्यूटरों का वैश्विक नेटवर्क भी कह सकते हैं। इसे एक बड़ा नेटवर्क बनाने के लिए अनेक छोटे नेटवर्क्स को जोड़कर बनाया जाता है।

इंटरनेट का निर्माण किसने किया?

BOB KAHN (1938-) और VINT CERF (1943-) अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक जिन्होंने TCP/IP विकसित किया, प्रोटोकॉल का सेट जो नियंत्रित करता है कि नेटवर्क के माध्यम से डेटा कैसे चलता है। इससे ARPANET को उस इंटरनेट में विकसित होने में मदद मिली जिसका हम आज उपयोग करते हैं। ‘इंटरनेट’ शब्द के पहले लिखित प्रयोग का श्रेय विंट सर्फ़ को जाता है।

इंटरनेट की खोज कब हुई थी?

1 जनवरी, 1983 को इंटरनेट का आधिकारिक जन्मदिन माना जाता है। इससे पहले, विभिन्न कंप्यूटर नेटवर्क के पास एक दूसरे के साथ संवाद करने का एक मानक तरीका नहीं था।

इंटरनेट क्या चीज से बनता है?

यह तो आप समझ चुके हैं कि इंटरनेट दुनियाभर के डेटा का एक जाल है. हम जो भी सूचनाएं इंटरनेट पर सर्च करते हैं, वह कहीं न कहीं स्टोर है. सर्वर के जरिये यह हम तक पहुंचता है. दुनियाभर की इन्हीं सूचनाओं के मिलने से, सर्वर के जुड़ने से इंटरनेट बनता है.

Conclusion

तो इस पोस्ट से आपको इंटरनेट के बारे मे पता चल गया होगा कि इंटरनेट क्या है Internet Kya Hai? और इंटर्नेट किसने बनाया? जिस चीज को हम इस्तेमाल करते है उस चीज की जानकारी रखना बहुत जरूरी है और हम इंटर्नेट से पुरी तरह से घिरे हुए है। तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तो मे Share करे और अपने Review Comment Box मे जरूर दे।

 

admin
admin
हमारी टीम में Digital Marketing, Technology, Blog, SEO, Make Money Online, Social Media Marketing, Motivational Quotes and Biography संबंधित क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल हैं। हम डिजिटल स्पेस में नवीनतम रुझानों और सर्वोत्तम प्रथाओं के साथ अप-टू-डेट रहने के लिए समर्पित हैं, और हम अपने पाठकों को ऑनलाइन सफल होने में मदद करने के लिए हमेशा नए और नए तरीकों की तलाश में रहते हैं।
RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

  1. I am really enjoying reading your well written Post. It looks like you spend a lot of effort and time on your blog. I have bookmarked it and I am looking forward to reading new articles. Thanks for this content.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular