ITI Kya Hai और कैसे करें – योग्यता, सिलेबस, फीस, नौकरी 2023 : Hello दोस्तों स्वागत है आपका technicalbandu.com के इस नए पोस्ट मैं जिसमें आप जानेंगे की ITI Kya Hai? | ITI Full Form, course details in hindi अगर आपने class 12th पास कर लिया है या फिर अभी करने वाले है तो फिर आपके मन मैं ये सवाल होगा की board exam पास करने के बाद आगे हम कौन सी पढ़ाई करे जिससे की हम अपना एक अच्छा career बना पाये।
वैसे तो class 12th के बाद बहुत तरह की पढ़ाई होते है अगल – अगल फील्ड के लिए अगल – अगल courses होते है।अगर आप दसवीं या बारहवीं के बाद ही जॉब करने के इच्छुक है, तो आप आईटीआई कोर्स कर सकते है, आईटीआई का पूरा नाम औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (Industrial Training Institutes) है | इसके अंतर्गत बहुत से कोर्स कराये जाते है, आप अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी कोर्स में प्रवेश प्राप्त कर सकते है | ITI Full Form In Hindi
प्रवेश के लिए समय- समय पर राज्य सरकार के द्वारा दिशा- निर्देश में परिवर्तन किया जाता रहा है | वर्तमान समय में आईटीआई में प्रवेश शैक्षिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर बनायीं गयी मेरिट के अनुसार किया जाता है |
Contents
ITI (आईटीआई) क्या है? – ITI Kya Hai in Hindi
ITI आईटीआई एक टेक्निकल कोर्स है जिसमे लड़के तथा लड़कियां को प्रशिक्षित किया जाता है इस कोर्स को करने के बाद सर्टिफिकेट के साथ-साथ रोजगार के नये अवसर प्रदान किया जाता है। आईटीआई की स्थापना सन् 1950 मे हुई थी आईटीआई कोर्स DGET (Directorate General of employment and training) के अंतर्गत कार्यरत है।
ITI (आईटीआई) एक ऐसा कोर्स है जिसे 8वीं, 10वीं, 12वीं कक्षा के विद्यार्थी एग्जाम मे पास होने के बाद आईटीआई का पढ़ाई कर सकते है। इसे आप आसान भी समझिए और कठिन भी क्योंकि बिना डिग्री के कुछ भी हासिल नहीं होता है ITI (आईटीआई) एक इंडस्ट्रियल (industrial) कोर्स है जिसमे विद्यार्थी को इंडस्ट्रियल लेवल पर तैयार किया जाता है या इंडस्ट्रियल लेवल पर ट्रेनिंग दी जाती है। जिसे हरेक विद्यार्थी इस कोर्स को कम खर्च में करके अपना भविष्य मे परिवर्तन ला सकता है। ITI Full Form In Hindi
ITI (आईटीआई) का पूरा नाम Industrial Training Institute हिन्दी मे इसे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कहा जाता है यह एक Technical (टेक्निकल) कोर्स है जिसमें विद्यार्थी को तकनीकी ज्ञान देकर प्रशिक्षित किया जाता है। इस कोर्स मे स्टूडेंट को इन्डस्ट्रीअल लेवल पर ट्रेंड किया जाता है। अगर हम कोर्स की बात करें तो आईटीआई मे 100 से ज्यादा टॉपिक पर ट्रैनिंग दी जाती है। किन्तु प्रत्येक विद्यार्थी अपना इच्छानुसार टॉपिक पर कोर्स कर सकता है। आपको समझने के लिए जैसे; इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक, फिटर, मैकेनिक, कंप्यूटर, स्टेनो इत्यादि।
ITI Full Form In Hindi
ITI का फुल फॉर्म है “Industrial Training Institute“. इसे हिंदी में “औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान” कहा जाता है.
ITI Course Details In Hindi
आईटीआई विभाग उद्योगो और व्यवसायो को कार्य-बल और श्रमशक्ति प्रदान करता है। यहाँ विद्यार्थियों को विशिष्ट कार्य सिखाए जाते है जो किसी उद्योग अथवा व्यवसाय में व्यावहारिक तौर पर किए जा सके। यह कोर्स कक्षा आठवीं, दसवीं, और बारहवीं में पास हुए छात्र कर सकते है। यह अल्पावधि में ही एक व्यक्ति को रोज़गार के लिए उपयुक्त बनाता है। एक आईटीआई सर्टिफिकेट धारक को इलेक्ट्रिकल, मेकैनिकल और मैन्युफैक्चरिंग विभागो में काम मिल सकता हैं।
संस्थान का नाम | औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) |
फीस | 5 हजार रूपये से लेकर 50 हजार रूपये तक (पाठ्यक्रम के आधार पर) |
रोजगार | इलेक्ट्रिक इंजीनियर, वेल्डर, इंस्ट्रूमेंट इंजीनियर, लेदर गुड्स मेकर |
पात्रता | कक्षा 8वीं, कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं पास (पाठ्यक्रम पर निर्भर करता है) |
अवधि | 1 वर्ष-2 वर्ष (पाठ्यक्रम के आधार पर) |
कोर्स का प्रकार | सर्टिफिकेट कोर्स |
आईटीआई क्या होता है या ITI Ka Matlab Kya Hota Hai यह तो अब आप जान गए। लेकिन अगर आप जानना चाहते है कि में आईटीआई करने से क्या होता है या ITI Karne Ke Liye Kya Karna Padta Hai तो यह सब आपको आगे जानने को मिलेगा।
ITI Me Admission Kaise Le
प्रत्येक राज्य में DET (Directorate of Employment and Training) आईटीआई पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया आयोजित करता है। आमतौर पर, इसके लिए प्रवेश प्रक्रिया हर साल जून के महीने में होती है। ITI कोर्स में एड्मिशन पाने के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं होती है। उम्मीदवारों को आईटीआई पाठ्यक्रमों के लिए ITI की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उम्मीदवारों का चयन योग्यता व मेरिट लिस्ट के आधार पर होता है। ITI Full Form In Hindi | ITI Course Kya Hota Hai In Hindi
Read More :
ITI Course List – ITI Course List In Hindi
ITI Course List In Hindi- अब आप इस पोस्ट में जानेंगे कि आईटीआई में कितने तरह के कोर्स होते हैं (ITI में kitne tarah ke course hote hain) आईटीआई में होने वाले कोर्स के नाम के नाम क्या है।
आईटीआई में दो तरह के कोर्स होते हैं एक होता है इंजीनियरिंग ट्रेड (ITI engineering trades) और दूसरा होता है नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड (ITI Non engineering trades) जिसकी सूची आपको नीचे दी गई है
ITI engineering trades- आईटीआई इंजीनियरिंग ट्रेड में इंजीनियरिंग से संबंधित पढ़ाई कराई जाती है आईटीआई इंजीनियरिंग ट्रेड 1 साल के भी होते हैं और 2 साल के भी होते हैं
ITI Non engineering trades- आईटीआई नन इंजीनियरिंग ट्रेड में इंजीनियरिंग से संबंधित कोई ज्ञान नहीं दिया जाता है इसमें आपको अपने टेट से संबंधित ज्ञान दिया जाता है जैसे कि अगर आप फोटोग्राफर ट्रेड से संबंधित कोर्स करते हैं तो आपको उसी विषय का ज्ञान दिया जाएगा ज्यादातर nan इंजीनियरिंग ट्रेड 1 साल के ही होते हैं और कुछ 2 साल के भी होते हैं
ITI में Engineering Trades का नाम
- Radio Mechanic
- TV Machanic
- Mechanic Ref. and Air Conditioning
- Mechanist Grinder
- Information Technology
- Electronic system Maintenance
- Electronic Mechanic
- Radiology Mechanic
- Surveyor
- Draughtsman Mechanical
- Electrician
- Draughtsman Civil
- Production and Manufacture Sector
- Electricals sector
- Automobiles Sector
- Information Technology Sector
- Wire Man
- Turner
- Mechanist
- Fitter
- Architectural Assistant
- Automotive Body Repair
- Auto Electrician
- Carpenter
- Automotive Paint Repair
- Computer in Hardware and Networking
- Mechanic Diesel
- Spray Painting
- Mechanic Tractor
- Interior Designing and Decoration
- Plastic Processing Operator
- Plumber
- Welder
- Sheet Fabricator
- and may more
Non-Engineering Trades का नाम
- Dress Making
- Desktop Publishing Operator
- Commercial Arts
- Computer Operator and Programming Assistant
- Cutting and Sewing
- Photography
- Food Production
- Needle Work
- Fashion Designing
- Health Inspector
- Hair and Skincare
- Textile Designing
- Office Assistant in Computer Operator
- Secretarial Practice
- Hospital House Keeping
- Agro-Processing
- Resource Person
आईटीआई फीस – ITI Fees In Hindi
ITI कोर्स फीस स्टेट और Trades पर आधारित होता है. आप जिस ट्रेड्स के साथ जाते है. उसी के अनुसार कोर्स फीस तय होता है. सामान्यतः अगर आप Engineering Trades के साथ जाते है, तो Government या Private फिल्ड में 2,000 से 12,000 रूपये के बिच और Non-Engineering के साथ 4,000 से 10,000 के बिच फ़ीस देना होता है. ITI Full Form In Hindi
विद्यार्थी अक्शर पूछते है आईटीआई फीस क्या होता है. उनको बता दू, सरकारी विभाग के मदद से एंट्रेंस एग्जाम दे कर, आप कम लागत में ही ITI कोर्स कर सकते है. अपने नजदीकी संसथान से संपर्क कर, पता कर सकते है या ऑनलाइन, कोशिश करे की सरकारी संस्थान से ही आपकी ITI कोर्स पूरा हो.
ITI कोर्स फ़ीस ट्रेड्स के अनुसार
Engineering Trades से सरकारी सेक्टर में फ़ीस 2 हजार से 10 हजार तक |
Engineering Trades से प्राइवेट सेक्टर में फ़ीस 20 हजार से 60 हजार तक |
Non-Engineering Trades से सरकारी सेक्टर में फ़ीस 4 हजार से 15 हजार तक |
Non-Engineering Trades से प्राइवेट सेक्टर में फ़ीस 15 हजार से 60 तक |
ITI करने के बाद कौन सा Career चुनें?
अब एक बार आप लोगों ने ITI की पढाई पूरी कर ली. इसके बाद आपको कौन सा Career चुनना है, किसी career में ज्यादा विकल्प होते हैं, आपको कौन सा जॉब करना चाहिए इत्यादि. ITI कर लेने के बाद आप किसी भी technical और non-technical sector में काम कर सकते हैं आपके expertise के हिसाब से. वैसे तो Students के सामने बहुत से विकल्प होते हैं जैसे की Private Jobs, Government Jobs (सरकारी नौकरी), Apprenticeship या higher studies इत्यादि.
वहीँ इसमें आपको किस प्रकार क काम करना है, कितनी salary मिलेगी, कहाँ पर posting होगी ये सभी चीज़ें आपके Jobs पर ही निर्भर करते हैं. इसकी पूरी जानकारी के लिए आपको ये article पढना होगा. ITI Full Form In Hindi
ITI करने के बाद कितनी Salary मिलती है?
ये सवाल की ITI करने के बाद कितनी salary मिलती है, इसका कोई सीधा सा जवाब नहीं है. मेरे कहने का मतलब है की ये आपके काम और अनुभव पर निर्भर करता है. वहीँ ये Salary Government Jobs और Private Jobs में अलग अलग हो सकते हैं.
लेकिन फिर भी एक अनुमान से बताया जाये तो इसमें शुरू में आपको Rs 10,000 से Rs 15,000 के बीच हो सकता है. वहीँ आपने यदि कोई दुसरा certification किया है तब ऐसे में आपको थोडा ज्यादा भी मिल सकता है. यहाँ से आप आईटीआई के बाद क्या करे जान सकते है.
मुझे आशा है की आप लोगो को समझ आगया होगा की , दोस्तों अगर आपको मेरा ये Article अच्छा लगा हो तो Share जरूर करे |
Be the first to comment on "ITI Full Form In Hindi | ITI Course Kya Hota Hai"