Pinterest Kya Hai : दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे social media app के बारे में बताने वाले है जिसके बारे में आप लोगो ने जरूर सुना होगा। तो दोस्तों उस App का नाम है pinterest। Pinterest Kya Hai – pinterest एक ऐसा social media का app है जिसमे आप सभी प्रकार के फोटो और वीडियो शेयर कर सकते है।
तो दोस्तों आज की Generation में सभी लोग कही न कही और किसी न किसी काम में व्यस्त है वह अपनी ज्यादातर ज़िन्दगी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में गुजरते है चाहे वे बच्चे हो या बूढ़े सभी आजकल अपनी ज़िन्दगी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में व्यतीत करते है। तो आज हम आपको इसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से कोई एक बारे में बताएंगे। Pinterest kya hai। तो आप आजका हमारा यह पोस्ट शुरू से आखिर तक जरूर पढ़े ताकि हमारी दी हुई जानकारी आप तक पहुंच सके। तो चलिए शुरू करते है आज के इस article को।
Contents
Pinterest Kya Hai?
Pinterest एक तरह का Social media platform है। जिस तरह से Facebook, Instagram, Twitter, Whatsapp भी जितने Social media Platform है उसी प्रकार Pinterest भी एक Social media के platform में आता है। जिस में हम अपनी photo, Video ओ। और भी Content share कर सकते है। दोस्तों Pinterest आज कल photography, photo editor , video editor और भी Blogger के लिए content share करने का बहुत शानदार platform बन गया है।
Pinterest एक ऐसी website है। जिस से Image, Video, और GIF की जानकारी मिलती है। इस social media पर कोई भी अपने विचार, idea, content share कर सकते है| यह एक तरह का bookmark है| ऐसी Site की स्थापना 2010 में Silbermann Paul और Evan sharp ने की थी। Pinterest एक Social Networking Site भी है।
दोस्तों Pinterest App सिर्फ फोटो शेयर करने के लिए बना है। Pinterest App साल 2010 में शुरू की गई कंपनी है । और यह कंपनी कुछ ही सालो में बहुत पॉपुलर हो गई है । इस Website को लाखो और हजारों लोग इस्तेमाल कर रहे है। पिछले कुछ सालो में Pinterest की website में बहुत कुछ New Features Add कर दिये गए है। जैसे की Video , मैसेज etc.
Pinterest बाकि social network से थोड़ा अलग है। पिनटेरेस्ट की खास बात ये है की Pinterest में ज्यादा Users 75% female है।
How to Make a Account On Pinterest?
दोस्तों अगर आपको Pinterest App अपने फ़ोन में install करना चाहते हो तो आप नीचे दिए गए steps को follow कर सकते है। Install करने क लिए आपको Google play Store म जाना होगा। फिर आप[ अपने फ़ोन में search करना होगा।
दोस्तों आपको कुछ इस तारा को show करेग। ग्रीन से लोगो को click करना होगा। तो अब अपने Install कर लिया होगा।
जब आप के सामने Pinterest acconut कुछ ऐसा create होगा आप क सामने
- दोस्तों PInterest में I’D बनाने के लिए gmail और facebook से भी बना सकते है|
- Open होने पर “log in with gmail” या “log in with facebook” पर क्लिक करे।
- फिर आप अपना “Create a Password” choice to Different Password।।।
- अब आपका account बना गया है| अब आप अपने information details भर सकते है।
- अब आप समझ गये होगे, की बहुत आसान है pinterest में acconut बनाना|
REad More :- Content Marketing Kya Hai
How Can Use Pinterest?
दोस्तों अगर आप अपने बिज़नेस को Pinterest पर promote करना चाहते है तो आपको Pinterest पर अपने product को Add करना होगा| Pinterest पर अपना business चलाने के लिए आपको अपने content को pin करना पड़ता है इस pin के जरिये एक ही जगह पर बहुत सारे product या content को add कर सकते हो | जैसे web designing के लिए एक जगह बहुत से designing image डाल सकते है और उन्हें show कर सकते है web Designing ही नही, web content भी show कर सकते है|
Pin use कैसे करे?
- दोस्तों account बनाने के बाद ऊपर “saved” पर क्लिक करे| (यह आपको ऊपर कोने में दिखाई देगा )
- Create Board पर क्लिक करे, और new name देकर board बनाये
- जिस name से अपने board बनाया है और उस पर क्लिक करे
- दोस्तों फिर आप अब new page खुलेगा,फिर आप “save pin“उस पर क्लिक करे, और अब आपको 2 options दिखाई देगा
- website है, तो आप “The web” क्लिक करे, अन्यथा your Device पर क्लिक करे
- URL डाल दीजिये, और आप next पर क्लिक कर दीजिये| और last में save पर क्लिक कर दीजिये| Pinterest में आपका pin हो जायेगा|
FAQs :- Pinterest kya Hai? और Pinterest कैसे काम करता है
Pinterest किस देश का है?
Pinterest america की app है।
Pinterest कब launch हुआ था?
2010 में pinterest launch हुया था।
Pinterest में photo और video share किया जाता है साथ मे website की link भी share किया जा सकता है।
Conclusion
दोस्तों इस प्रकार आप photos select करके और उसमे link डालकर pinterest social media पर share कर सकते है|
अब आप समझ गए होंगे की pinterest पर post pin कैसे करते है| और website post या photos को कैसे pin किया जाता है
तो, दोस्तों यह हो गया आपका Pinterest Kya hai का introduction हिंदी में | दुनिया में pinterest का उपयोग बढ़ता जा रहा है, जो बहुत उपयोगी है| अगर आपने अभी तक pinterest पर account नही बनाया है, तो आज ही बनाये| और हमारा rest को Technical Bandu follow जरुर
“Pinterest Kya hai” Post को first to last पड़ने क लिए “Thanks you “
[…] Pinterest kya Hai? और Pinterest कैसे काम करता है | […]