Saturday, March 16, 2024
HomeDigital MarketingPodcast क्या है - What Is Podcast In Hindi ? पॉडकास्ट कैसे...

Podcast क्या है – What Is Podcast In Hindi ? पॉडकास्ट कैसे शुरू करें ?

Podcast क्या है – Podcast Kya Hai ? अगर आपको  पॉडकास्ट  के बारे में जानना है तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं तो आज मैं इस आर्टिकल के माध्यम से  आपको बताऊंगा कि पॉडकास्ट क्या  है – Podcast Kya Hai ? और साथ ही साथ हम जानेंगे पॉडकास्ट  से पैसे कैसे कमाए? दोस्तो पॉडकास्ट एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिये हम अपनी आवाज को लोगो तक पहुँचा सकते है|



Podcast क्या है – Podcast Kya Hai?

Podcast क्या है – Podcast Kya Hai ? अगर हम सरल शब्दों में कहें तो

 पॉडकास्ट उस कंटेंट का ऑडियो का फॉर्म होता है  जैसा कि आप यह कंटेंट रिटर्न फॉर्म में पढ़ रहे हो  लेकिन यह रिटर्न फॉर्म में ना होकर ऑडियो की फॉर्म में होता तो एक तरह का यह  पॉडकास्ट  है जब हम इस पॉडकास्ट को किसी प्लेटफार्म पर अपलोड करते है तो आपके Visitor आकर उस  पॉडकास्ट को सुनते हैं तो इसे हम Podcasting  कहते हैं

उदाहरण के तौर पर पॉडकास्टिंग को अपना रेडियो स्टेशन भी समझ सकते हैं

आज  पॉडकास्ट  developed country  बहुत पॉपुलर है जैसे यूके, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका आदि इन Country में  पॉडकास्ट को लेकर Competition बहुत अधिक है पर इंडिया में यह एक नई चीज है  पॉडकास्ट  को लेकर इंडिया में कंपटीशन बहुत कम  है जैसे लोग इसे जानते ही नही हो और इंडिया में इसको लेकर एकदम Bright Future है कई बड़ी कंपनियों ने अपने बिजनेस को प्रमोट करने के लिए  पॉडकास्ट  का एक माध्यम चुना है अगर आप भी अपना इसमें कैरियर बनाना चाहते हो तो यह आपके लिए एक Better Option साबित हो सकता है|

Read More :- YouTube क्या है? और YouTube को किसने, कब बनाया?

पॉडकास्ट कैसे शुरू करें

अब तक आप लोग जान गए होंगे कि पॉडकास्ट क्या है तो अब हम जान लेते हैं की पॉडकास्ट कैसे करें दोस्तों  पॉडकास्ट  करने के लिए हमें एक प्लेटफार्म की जरूरत पड़ती है जहां पर हम अपने पॉडकास्ट को अपलोड कर सकें पॉडकास्ट  को अपलोड करने के लिए मार्केट में ऐसे बहुत सारे प्लेटफार्म है जैसे

अगर आपके पास खुद की WordPress की Website है तो उसमें Seriously Simple Podcasting Plugin Install करके अपनी पॉडकास्ट को अपलोड कर सकते हैं अब इन सब के बाद आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि एक अच्छा पॉडकास्ट कैसे बनाएं तो आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है आपके Android फोन के Mice के द्वारा आपका एक अच्छा पॉडकास्ट तैयार हो सकता है अगर इससे भी अच्छा पॉडकास्ट रिकॉर्ड करना है तो आपको अपने System में Audacity Software की जरूरत होगी जिसमें आप अपने  पॉडकास्ट  को अच्छा और एक  Attractive पॉडकास्ट बना सकते है|



 Podcasting  करने के क्या फायदे हैं

जैसा कि मैंने आपको बताया कि Develop Country में इसमें बहुत Competition है साथी साथ इंडिया में यह नया है लेकिन इसका फ्यूचर बहुत ब्राइट है तो हम नीचे दिए बिंदु के माध्यम से जान लेते हैं Podcasting के फायदे

  • Earning source

 पॉडकास्ट  पैसे कमाने का एक अच्छा माध्यम हो सकता है जैसे की  आपके पास एक अच्छी खासी ऑडियंस होनी चाहिए आपके पॉडकास्ट  को सुनने के लिए तो आप Sponsorship के जरिए पैसा कमा सकते हैं और दूसरा तरीका आप अपने Podcasting  को Subscription भी कर सकते हैं उसके द्वारा भी कमाया जा सकता है

  • website audience growth 

 जब आप अपनी वेबसाइट पर वोट कास्ट अपलोड करेंगे तो आपके विजिटर्स या ऑडियंस आपसे Engage होगी और ज्यादा से ज्यादा आपकी वेबसाइट की SEO Increase होगी और इससे आपकी एक पहचान बनेगी और इसके साथ ही साथ आपकी ब्रांड बिल्डिंग भी होगी

पॉडकास्टिंग करने के कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स

अगर आपने पॉडकास्टिंग करने के लिए फैसला लिया है तो यह टिप्स जरूर जान लेना चाहिए आपको

  1. पॉडकास्ट अपने फायदे के लिए और इसके साथ ही साथ अपनी ऑडियंस को Engage करने के लिए करें
  2. अपनी पॉडकास्ट में Famous Personality के बारे में बताएं जिससे लोग आपको अधिक पसंद करें
  3. कई बार अपने पॉडकास्ट में लोगो का इंटरव्यू भी करें और भी कुछ इसी तरह के टिप्स है जिसे आप कंटिन्यू रख के अपने Future को Bright कर सकते हो




FAQs Podcast क्या है?

Podcast kya hai?

पॉडकास्ट डिजिटल ऑडियो फाइलों का एक संग्रह या श्रृंखला है जिसे इंटरनेट के माध्यम से डाउनलोड करने या सुनने के लिए उपलब्ध कराया जाता है ।

क्या पॉडकास्ट फ्री में उपलब्ध है?

जी हाँ, पॉडकास्ट फ्री और पैड दोनों रूप में उपलब्ध है। कुछ पॉडकास्ट प्लेटफार्म ऐसे हैं, उसके लिए चार्ज लेते हैं।

क्या पॉडकास्ट में वीडियो है?

जी नहीं, पॉडकास्ट ऑडियो फाइल का संग्रह है इसलिए इसमें वीडियो उपलब्ध नहीं है।

Conclusion

 दोस्तों अगर हमारा यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो आप को Podcasting के बारे में जानकारी मिली ही गई होगी की  Podcast क्या है? तो हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना और कमेंट करना ना भूले और आपके लिए यह एक अच्छा करियर ऑप्शन हो सकता है.

admin
admin
हमारी टीम में Digital Marketing, Technology, Blog, SEO, Make Money Online, Social Media Marketing, Motivational Quotes and Biography संबंधित क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल हैं। हम डिजिटल स्पेस में नवीनतम रुझानों और सर्वोत्तम प्रथाओं के साथ अप-टू-डेट रहने के लिए समर्पित हैं, और हम अपने पाठकों को ऑनलाइन सफल होने में मदद करने के लिए हमेशा नए और नए तरीकों की तलाश में रहते हैं।
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular