Podcast क्या है – Podcast Kya Hai ? अगर आपको Podcast के बारे में जानना है तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं तो आज मैं इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताऊंगा कि पॉडकास्ट क्या है – Podcast Kya Hai ? और साथ ही साथ हम जानेंगे Podcast से पैसे कैसे कमाए? दोस्तो पॉडकास्ट एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिये हम अपनी आवाज को लोगो तक पहुँचा सकते है
Contents
Podcast क्या है – Podcast Kya Hai?
Podcast क्या है – Podcast Kya Hai ? अगर हम सरल शब्दों में कहें तो
Podcast उस कंटेंट का ऑडियो का फॉर्म होता है जैसा कि आप यह कंटेंट रिटर्न फॉर्म में पढ़ रहे हो लेकिन यह रिटर्न फॉर्म में ना होकर ऑडियो की फॉर्म में होता तो एक तरह का यह Podcast है
जब हम इस Podcast को किसी प्लेटफार्म पर अपलोड करते है तो आपके Visitor आकर उस पॉडकास्ट को सुनते हैं तो इसे हम Podcasting कहते हैं
उदाहरण के तौर पर पॉडकास्टिंग को अपना रेडियो स्टेशन भी समझ सकते हैं
आज Podcast developed country बहुत पॉपुलर है जैसे यूके, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका आदि इन Country में Podcast को लेकर Competition बहुत अधिक है पर इंडिया में यह एक नई चीज है Podcast को लेकर इंडिया में कंपटीशन बहुत कम है जैसे लोग इसे जानते ही नही हो और इंडिया में इसको लेकर एकदम Bright Future है कई बड़ी कंपनियों ने अपने बिजनेस को प्रमोट करने के लिए Podcast का एक माध्यम चुना है अगर आप भी अपना इसमें कैरियर बनाना चाहते हो तो यह आपके लिए एक Better Option साबित हो सकता है
Read More : YouTube क्या है? और YouTube को किसने, कब बनाया?
पॉडकास्ट कैसे शुरू करें
अब तक आप लोग जान गए होंगे कि पॉडकास्ट क्या है तो अब हम जान लेते हैं की Podcast कैसे करें
दोस्तों Podcast करने के लिए हमें एक प्लेटफार्म की जरूरत पड़ती है जहां पर हम अपने पॉडकास्ट को अपलोड कर सकें podcast को अपलोड करने के लिए मार्केट में ऐसे बहुत सारे प्लेटफार्म है जैसे
अगर आपके पास खुद की WordPress की Website है तो उसमें Seriously Simple Podcasting Plugin Install करके अपनी पॉडकास्ट को अपलोड कर सकते हैं
अब इन सब के बाद आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि एक अच्छा पॉडकास्ट कैसे बनाएं तो आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है आपके Android फोन के Mice के द्वारा आपका एक अच्छा पॉडकास्ट तैयार हो सकता है अगर इससे भी अच्छा पॉडकास्ट रिकॉर्ड करना है तो आपको अपने System में Audacity Software की जरूरत होगी जिसमें आप अपने Podcast को अच्छा और एक Attractive पॉडकास्ट बना सकते है
Podcasting करने के क्या फायदे हैं
जैसा कि मैंने आपको बताया कि Develop Country में इसमें बहुत Competition है साथी साथ इंडिया में यह नया है लेकिन इसका फ्यूचर बहुत ब्राइट है तो हम नीचे दिए बिंदु के माध्यम से जान लेते हैं Podcasting के फायदे
- Earning source
Podcast पैसे कमाने का एक अच्छा माध्यम हो सकता है जैसे की आपके पास एक अच्छी खासी ऑडियंस होनी चाहिए आपके पॉडकास्ट को सुनने के लिए तो आप Sponsorship के जरिए पैसा कमा सकते हैं और दूसरा तरीका आप अपने Podcasting को Subscription भी कर सकते हैं उसके द्वारा भी कमाया जा सकता है
- website audience growth
जब आप अपनी वेबसाइट पर वोट कास्ट अपलोड करेंगे तो आपके विजिटर्स या ऑडियंस आपसे Engage होगी और ज्यादा से ज्यादा आपकी वेबसाइट की SEO Increase होगी और इससे आपकी एक पहचान बनेगी और इसके साथ ही साथ आपकी ब्रांड बिल्डिंग भी होगी
पॉडकास्टिंग करने के कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स
अगर आपने पॉडकास्टिंग करने के लिए फैसला लिया है तो यह टिप्स जरूर जान लेना चाहिए आपको
- पॉडकास्ट अपने फायदे के लिए और इसके साथ ही साथ अपनी ऑडियंस को Engage करने के लिए करें
- अपनी पॉडकास्ट में Famous Personality के बारे में बताएं जिससे लोग आपको अधिक पसंद करें
- कई बार अपने पॉडकास्ट में लोगो का इंटरव्यू भी करें
और भी कुछ इसी तरह के टिप्स है जिसे आप कंटिन्यू रख के अपने Future को Bright कर सकते हो
दोस्तों अगर हमारा यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो आप को Podcasting के बारे में जानकारी मिली ही गई होगी की Podcast क्या है? तो हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना और कमेंट करना ना भूले और आपके लिए यह एक अच्छा करियर ऑप्शन हो सकता है.
podcast के बारे में आपने बहुत ही बढ़िया जानकारी दिया है ।