Tuesday, September 26, 2023
HomeDigital MarketingSMO क्या है? SMO मे कौन-सी Sites का इस्तेमाल करते है?

SMO क्या है? SMO मे कौन-सी Sites का इस्तेमाल करते है?

Smo Kya Hai ? आज हम SMO के बारे मे पढेंगे? SMO Kya Hai? और हमे अपनी Website के लिए इसकी जरूरत क्यो होती है? क्यो लोग इसको को अपना Business मानते है क्यो लोग कहते है की Social Media Optimization ही उनकी Website को आगे बढ़ा सकता है। इन सभी सवालो के जवाब आज हम इस पोस्ट मे जानेंगे।



SMO Kya Hai – What is Social Media Optimization

SMO की Full Form Social Media Optimization है। यह  एक प्रकार की Promoting का साधन है। SMO की मदद से आप अपने Business या अपनी Website को Social Media पर Promote कर सकते है। अगर आप एक अच्छे करियर की तलाश मे हैं तो आप सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (Social Media Optimization) का कोई कोर्स भी कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले आपके पास एक Business या Website का होना बहुत जरूरी है।

इसकी मदद से आप अच्छी खासी Earning भी कर सकते है। इससे हम Social Networking Sites का Use करके अपनी किसी Website या Blog को अच्छे तरह से Promote कर सकते है। आज के दौर मे सभी लोग SMO द्वारा Promoting एवं Advertising करते है। बहुत से लोगो का कहना है कि SMO ही उनकी वेबसाइट को आगे बडा सकते है। यह हम Paid और Free दोनो तरह से कर सकते है। इसकी मदद से हम अपनी Website को Top Ranking करवा सकते है।

SMO ka Full Form kya hai ?

SMO का मतलब Social media optimization है।

SMO Brand की एक value को बढ़ाने के उद्देश्य से लाया गया था | SEO की तरह ही , SMO Brand को पूरे world मे promoting करता है ताकि  search engine मे rank कर सके।



Social Media Optimization Ke Fayde

  1. Local Audience – Local Audience मे आप अपने आस-पास की भीड़ को भी Social Media पर जोड़ सकते है। जो Local Audience अलग-अलग States मे मौजूद उन्हे भी आप अपने साथ जोड़ सकते हो।
  2. Out of Country – SMO का सबसे बडा‌ फायदा यह होता है कि आपके साथ सिर्फ आपकी Country के ही नही बल्कि Out of Country की Audience भी होती है।

Social Media Optimization मे कौनसी Sites का इस्तेमाल करते है

Social Media Optimizing के लिए हम Internet की कुछ टॉप Websites का इस्तेमाल करते है। जैसे-

  • FaceBook
  • Linkedin
  • Twitter
  • YouTube
  • Instagram

Social Media Optimization Use करते समय कुछ टिप्स

  • Reputation बनाये
  • Humble रहे
  • Links बनाये
  • ज्यादा-से-ज्यादा लोगो तक अपने Post Tag करे।
  • हो सके तो Fresh Content को Share करे।
  • आपको ऐसे Content पोस्ट करने है जो कि ज्यादा-से-ज्यादा Real Life पर Base हो।
  • आपको यह पता होना चाहिए की आपकी Audience क्या चाहती है व Audience किस तरह के Content पसंद करती है।
  • Daily Update करे

Read More :- Digital Marketing क्या है? Digital Marketing के फायदे और नुकसान

Social Media Optimization का इस्तेमाल कैसे करे

  • Facebook Page बनाकर उसमे आप अपने पोस्ट डालकर Social Media Optimization का सबसे अच्छा इस्तेमाल कर सकते है।
  1. Group- Facebook पर आप कोई Group बनाकर उसमे कुछ लोगो को उसमे जोड़ सकते है। जिससे की ज्यादा-से-ज्यादा लोग आपके पोस्ट को देखेंगे। और अगर वह चाहे तो आगे Share भी कर सकते है। इससे आपके पोस्ट Daily Update रहेंगे।
  2. Tagging जो पोस्ट आप डालने वाले है अपने Account मे उसे अपने Friends को Tag करके भी आप अपने पोस्ट को Update दे सकते है।




  • Massenger की सहायता से वा इसका इस्तेमाल करके आप अलग-अलग लोगो को अपने तरीके से, Personally Massage भेज सकते जिससे आपके पोस्ट की Promoting हो जायेगी।
  • Twitter– Twitter का सबसे बडा‌‌‌‌ फायदा यह है कि हम इसमे बड़े-बड़े फिल्म स्टार, Politicians या कोई और जो Famous हो को अपने पोस्ट Tag कर सकते है। जिससे की बड़े-बड़े फिल्म स्टार, Politicians या अन्य लोगो भी आपके पोस्ट को देखकर उसे Share कर सकते है।
  • WhatsApp- Group बनाकर अपने Post की Daily Updates दे सकते हो।

बाकी और भी कई साईट्स है जैसे YouTube, Pintrest जहाँ से हम अपनी Website या Blog का Traffic बढ़ा सकते है।



FAQs SMO क्या है? SMO मे कौन-सी Sites का इस्तेमाल करते है?

Social Media Optimization क्या है?

Social Media Optimization (SMO) एक Technique है जिसके द्वारा हम अपने Social Media Accounts और Pages को Optimize करते है और अपने BrandProducts, Services या किसी भी तरह के Post को Social Media के जरिये ज्यादा से ज्यादा लोगो तक Promote कर पहुंचाते है।

SMO ka Full Form kya hai ?

SMO का मतलब Social media optimization है।

SMO से Website का Traffic बढ़ाया जा सकता है

जब हम अपने Social Media को अच्छे से Optimize करते है तो हमारे Post की Reach बढ़ जाती है और फिर जब हम Social Media पे Blog के Link को शेयर करते है तो ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचता है जिससे हमारे वेबसाइट की Traffic मे भी बढ़ोतरी होती हैं।

Conclusion

इस Article से आपको SMO के बारे मे सारी जानकारी मिल गई होगी अगर आपको यह Article अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तो मे Share करे और अपने Review Comment Box मे जरूर दें।

admin
admin
हमारी टीम में Digital Marketing, Technology, Blog, SEO, Make Money Online, Social Media Marketing, Motivational Quotes and Biography संबंधित क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल हैं। हम डिजिटल स्पेस में नवीनतम रुझानों और सर्वोत्तम प्रथाओं के साथ अप-टू-डेट रहने के लिए समर्पित हैं, और हम अपने पाठकों को ऑनलाइन सफल होने में मदद करने के लिए हमेशा नए और नए तरीकों की तलाश में रहते हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular