बॉलीवुड के बादशाह किंग खान की कहानी – SRK Biography in Hindi

SRK Biography; shahrukh khan biography; shahrukh khan biography in hindi; shahrukh khan ke baare me hindi me; technical bandu; phaugniya.com; phaguniya; rahi; rahiminkhan
5/5 - (2 votes)

SRK Biography यानि शाहरूख खान तो मै आज SRK Biography की बात करने जा रही हुँ। एक ऐसे अभिनेता जो Bollwood मे King khan के नाम से जाने जाते है और जब वो एक्टिंग करते है तो ऐसा लगता है की वो अपनी असल जिंदगी को जी रहे है। तो आज मै आपको शाहरुख खान की जीवनी, उनका Filmy Career और उन्होने हिंदी बॉलीवुड मे कितनी फिल्मो मे काम किया? और उन्होने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कब और कौन सी फिल्म से की?



SRK Biography


शारुख खान का जन्म 2 नवम्बर 1965 और जिनकी उम्र 53 वर्ष है जो SRK के नाम से जाने जाते है एक भारतीय फिल्म अभिनेता, निर्देश्क, और टेलीविजन कलाकार भी है। जिन्हे मिडिया मे Bollywood का बादशाह कहा जाता है। शारुख खान अब तक 80 से ज्यादा फिल्म कर चुके है लोस एग्लेस के टाइम्स पर्त्रिका के अनुसार वे दुनिये के सबसे बडे फिल्म स्टार के नाम से भी जाने जाते है। जिनके चाहने वाले भारत से लेकर पुरे एशिया मे भी है। दुनिया मै सबसे अमीर कलाकार मे से शारुख खान का नाम भी शामिल है जिनकी सम्पति 400-600$ बताई जाती है।

Family Background

शारुख खान का जन्म 2 NOV को नई दिल्ली मे हुआ था। उनके पिता का नाम मीर ताज मोहम्मद खान था। उनके पिता पेशावर, पाकिस्तान से थे। उनकी मॉ का नाम लतीफ फातिमा है। उनकी एक बडी बह्न भी है जिनका नाम शहनाज लालारुख है और वे भी शारुख खान के साथ मुम्बई मे ही रहती है। शारुख खान ने एक बार बताया था की उनकी माँ हैदराबादी है और उनके पिता पठानी है। उन्होने अपने जीवन के पहले पाचँ साल मंग्लोर मे बिताये जहा  मे उनके नाना इफितयार अहमद एक Engineer  थे।

Read More : ibomma Telugu Movies 2023 | ibomma Telugu Movies Free Download

Study

शारुख खान ने अपनी पढाई सेट कोलबिया स्कूल से पुरी की है जहाँ वह पढाई के साथ साथ खेल खुद मे भी अवव्ल रहते थे उनके युवा दिनो मे वह कई नाटको मे हिस्सा लेते थे और अलग-अलग भूमिका अदा करते थे। उन्होने स्नातक की पढाई पुरी करने के लिये हंसराज कॉलेज Join किया लेकिन उनका ज्यादा समय दिल्ली थियेटर एक्शन ग्रुप मे बीतता था जहा से उन्होने थियेटर निर्दशक बैरी जान के सानिध्य मे अभिनय के गुर सिखे।



Filmy Career

शारुख खान ने अपना करियर 1980 के अंत मे टेलीविजन से ही शुरुआत की थी और बालीवुड मे उन्होने अपने 1922 मे दिवाने फिल्म से शुरुआत की थी।

अपनी शुरुआती फिल्मो मे वह खलनायक की भुमिका  निभाते थे। उन्होने डर 1933 बाजीगर 1993 और अंजाम 1944 मे खलनायक की भुमिका मे निभाई फिर उन्होने रोमंटिक फिल्मो मे भी काम किया। और उनकी बहुत सी फिल्मो को विशिष्ट प्रजापतियो के लोगो से सम्मान मिल चुका है।

दीपिका पादुकोण – Biography in Hindi

प्रसिद्ध फिल्मे

दीवाना, बाजीगर, डर, कभी हा कभी ना, करन अजुर्न, दिलवाले दुल्हनिया ले जायगे, दिलवाले, चाहत, कोयला, यस बॉस, परदेस, दिल तो पागल है, दिल से, कुछ कुछ होता है, जोश, मोहब्बते, कभी खुशी कभी गम, देवदास, कल हो ना हो, मै हुँ ना, वीर जरा, डॉन, चक दे इंडिया, ओम शांति ओम रब ने बना दी जुडी, माय नेम इज खान, रा.वन।

शादी

Shahrukh khan ने गौरी से शादी की है जो हिंदु पंजाबी परिवार से Belong है। उनके 3 बच्चे है। आर्यन, सुहाना और अबराम। फिल्म इड्स्ट्री मे उन्हे सबसे अच्छा पिता भी माना जाता है। क्योकि वे अपने बच्चो से बेहद प्यार करते है। और उनके साथ अच्छा समय भी व्यतित करते है।




तो आपको हमारे इस पोस्ट से SRK Biography के बारे मे काफी अच्छी जानकारी मिल गई होगी। Shahrukh khan जो की बॉलीवुड के किंग खान है कैसे बने इतने बडे  सुपरस्टार अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा तो इसे अपने दोस्तो मे शेयर करे तो अपने विचार हमे जरूर बताए।

 

Be the first to comment on "बॉलीवुड के बादशाह किंग खान की कहानी – SRK Biography in Hindi"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*