ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना जब देखें वो तुझे तो, मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना
समुद्र को उसका किनारा मुबारक चांद को सितारा मुबारक फूलों को उसकी खुशबू मुबारक दिल को उसका दिलदार मुबारक आपको और आपके परिवार को ईद का त्योहार मुबारक
जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो, आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो, ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो, जिसमे कोई दुःख और गम न हो आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक…
ये दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन, बाकी ना रहे आपका कोई गम ईद के दिन, आपके आंगन में उतरे रोज खुशियों भरा चांद, और महकता रहे फूलों का चमन ईद के दिन
सदा हस्ते रहो जैसे हस्ते है फूल, दुनिया की सारे गम तुमे जाये भूल, चारो तरफ फेलाओ खुशिओं के गीत, ऐसी उम्मीद के साथ यार तुम्हे || मुबारक हो ईद ||
तमन्ना आपकी सभी पूरी हो जाएं, हो आपका मुक्कदर इतना रोशन कि, आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ मंजूर हो जाए आपको दिल से ईद मुबारक!
देखा ईद का चाँद तो मांगी ये दुआ रब से, देदे तेरा साथ ईद का तोहफा समझ कर। ईद मुबारक।
ईद का त्यौहार आया है खुशियां अपने संग लाया है खुदा ने दुनिया को महकाया है. देखो फिर से ईद का त्यौहार आया है आप सभी को दिल से ईद मुबारक.
बाकी दिनों का हिसाब रहने दो, ये बताएं ईद पर मिलने आओगे ना.