हाथो की मेहँदी का रंग अब होगा और ज्यादा गहरा, -  जाने आसान तरीका

नीलगिरी का तेल

सबसे पहले तो हाथों को अच्छी तरह साफ कर लें, अब नीलगिरी का तेल लगाएं. इसके बाद मेहंदी का डिजाइन बनाएं. यह आपको आसानी से बाजारों में मिल जाएगा.

चीनी का घोल और नींबू

चीनी के घोल से मेहंदी गाढ़ी हो जाती है. इसमें नींबू मिलाकर लगाने से मेहंदी चटक उतरती है. कॉटन की मदद से नींबू-चीनी के घोल को मेहंदी पर लगाएं और सूखने तक छोड़ दें. जब मेहंदी पूरी तरह से छूट जाए तो इस मिश्रण को हाथ पर दोबारा लगाएं.

विक्स या आयोडेक्स

विक्स या आयोडेक्स की मदद से  भी मेहंदी का रंग डार्क किया जा सकता है,  क्योंकि बाम गर्म होती है, जिससे मेहंदी को हीट मिलती है और उसका कलर गाढ़ा हो जाता है. इसके लिए मेहंदी लगाएं तो इसे पूरी रात छोड़ दें और अगली सुबह इसे हल्के हाथों से रगड़ कर उतार लें. इसके बाद रंग को गहरा करने के लिए इस पर विक्स लगाएं. विक्स की गर्माहट से मेहंदी का रंग गहरा होगा.

सरसों का तेल या पिपरमिंट ऑइल

हाथ पर डिजाइनिंग करने से पहले अपने साथ में एक कटोरी में सरसों का तेल, पिपरमिंट ऑइल की शीशी और कॉटन (रुई) लेकर बैठें. मेहंदी लगने के बाद हाथ पर पिपरमिंट ऑइल लगा लें.

चूना

मेहंदी सूखने के बाद बगैर पानी लगाए मेहंदी वाली हथेलियों पर चूना रगड़ने से भी मेहंदी का रंग गहरा होता है.

लौंग का धुंआ

3-4 लौंग लेकर तवे पर गर्म कर लें. जब उसमें धुआं उठने लगे तो अपनी हथेलियों को पास ले जाएं. ऐसा करते वक्त सावधान रहें ताकी आपका हाथ जले नहीं. कुछ देर हाथों को सेकें और हटा लें. मेहंदी के रंग को गाढ़ा करने के लिए ये बेहतरीन उपाय है. 

अचार का तेल

अचार के तेल का इस्तेमाल करके भी मेहंदी का रंग गाढ़ा किया जा सकता है. इसके लिए मेहंदी सूखने के बाद उस पर अचार का तेल लगाएं. कुछ ही समय में मेहंदी का रंग डार्क हो जाएगा.

पानी का न करें इस्तेमाल

ध्यान रखे मेहंदी को कभी भी धोने के लिए पानी का प्रयोग नहीं करें. हल्के हाथों से रगड़ कर उसे छुड़ाए.

THANKS FOR READING

माँ बनने पर फेन्स को दी खुशखबरी जाने सना खान प्रेगनेंसी खबर

ढाई साल पहले इंडस्ट्री छोड़ किया था निकाह