अब 10वीं और 12वीं  छात्र कर पाएंगे 90% से भी ज्यादा Marks Score 

CBSE Board Exam

जानें ये खास टिप्स

सभी विषयों की प्रियारिटी करें

प्लान बना कर पढ़ना अच्छे मार्क्स  लाने के लिए काफी ज़रूरी है| लेकिन उसके  साथ- साथ यह भी तय करना ज़रूरी है, कि किस सब्जेक्ट के टॉपिक को पहले पढ़ना शुरू करें| अगर आप खुद नही समझ पा रहे की कैसे टॉपिक को विभाजित कर पढ़ना हैं तो इसके लिए आप अपने टीचर से पूरी मदद लें  

तैयारी पर ध्यान दें 

अच्छी तरह सभी पेपर्स की तैयारी करना एग्जाम स्ट्रेस को कम करता है।  इसलिए यदि आपकी तैयारी ठीक ढंग से नहीं हो रही हो, तो फिर से रुटीन बनाएं, ताकि सभी विषयों को ठीक से कवर किया जा सके। यदि 10 दिन का समय है और 20 टॉपिक्स पढ़ने हैं तो प्रतिदिन 2 टॉपिक्स को कवर किया जा सकता है। 

सकारात्मक सोच रखें 

किसी भी डर को सकारात्मक सोच से दूर किया जा सकता है| सकारात्मक सोच आपको रिलैक्स रखता है और आप बेहतर ढंग से पढ़ाई करने में समर्थ हो पाते हैं। इसलिए पॉजिटिव सोच रखना बहुत जरुरी है| 

टाइम लिमिट के साथ करें पुराने प्रश्न पत्र हल 

टाइम मेनेजमेंट की आदत  सुधारना बहुत ज़रूरी है क्युकि इससे परीक्षा  के समय टाइम मेनेज करना आसान होगा|  इस तरीके से प्रश्न पत्र हल करने पर  न केवल टाइम मेनेजमेंट करना आएगा बल्कि स्कोरिंग तकनीक पर भी पकड़ होगी| 

सब्जेक्ट को समझे न की रट्टा मारे 

टाइम मेनेजमेंट की आदत  सुधारना बहुत ज़रूरी है क्युकि इससे परीक्षा  के समय टाइम मेनेज करना आसान होगा|  इस तरीके से प्रश्न पत्र हल करने पर  न केवल टाइम मेनेजमेंट करना आएगा बल्कि स्कोरिंग तकनीक पर भी पकड़ होगी| 

जंप न करें 

कई बार छात्र ऐसा करते हैं कि  जो उन्हें आसान लगता है उसे पहले ख़तम करने  की की कोशिश करते हैं और जो उन्हें कठिन लगता है उसे  बाद के लिए छोड़ देते हैं, ऐसा करते हुए परीक्षा का समय नजदीक  आ जाता है और उस कठिन अध्याय के लिए समय कम मिलता है जिसकी तैयारी वो सही तरीके से नहीं कर पाते।इसीलिए परीक्षा के लिए यह सुझाव दिया जाता है कि कठिन चीजों की तैयारी पहले कर लें। 

गैजेट से दूर रहें 

आजकल हर घर में मोबाइल और  कम्प्युटर होते ही हैं। कुछ दिनों के लिए इन चीजों को अपने से दूर कर दें। खासकर बच्चों को गेमिंग आदि का कुछ ज़्यादा ही शौक होता है, तो आप इस तरफ  खुद को आकर्षित न करें और मोबाइल तथा कम्प्युटर में बिताए जाने वाले वक़्त में कटौती करें।  

जल्दी उठने की आदत डालें 

सुबह जल्दी उठना हर किसी के लिए  अच्छा होता है। अगर आप विद्यार्थी हैं तो यह  आपके लिए विशेष रूप से लाभदायक हो सकता है। परीक्षा के कुछ महीनों पहले से ही सुबह जल्दी उठने का प्रयास करें। सुबह अपने नियमित कार्यों को कर अपनी पढ़ाई शुरू करें। 

अच्छा भोजन खाएं 

जी हां, अच्छे नंबर के लिए आपको अच्छा  खाना भी होगा| आपकी डाइट ऐसी होनी  चाहिए जिसमें प्रोटीन की मात्रा अधिक से अधिक  हो| खाने में हरी सब्जियां, ताजा फल, डेयरी उत्पाद तथा  अंड का सेवन करें | 

THANKS FOR READING

Share to Your Friends

Arrow