आईपीएल क्या होता है 

What Is Indian Premier League- IPL

आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) एक टी 20 मैच है |  इस लीग को प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है | इस लीग में भारत सहित अन्य देशों की टीमें भी भाग लेती है | 

आईपीएल की क्रिकेट टीमें भारतीय शहरों या राज्यों को रिप्रेजेंट करती हैं | इन टीमों में ही पूरी लीग के मैच होते है | जो टीम लगातार जीत दर्ज करती रहती है वह अंत में फ़ाइनल तक पहुंच जाती है | 

फ़ाइनल में टीम को पहुंचने के लिए उसका स्कोर कार्ड सबसे अधिक होना चाहिए | जो टीम फ़ाइनल में जीत दर्ज करती है उसे ही आईपीएल का विजेता घोषित किया जाता है |  

आपीएल का फुल फॉर्म “इंडियन प्रीमियर लीग” है | शुद्ध हिंदी में आपीएल को “भारतीय प्रधान संघ” कहा जाता है  

आपीएल के आयोजन के लिए बीसीसीआई से अनुमति लेनी आवश्यक होती है | 

आईपीएल को क्रिकेट का महाकुंभ कहा जाता है | आईपीएल में भारत के अतिरिक्त अन्य कई देशो के भी क्रिकेट खिलाडियों को सम्मिलित किया जाता है | सामान्यतः इसका आयोजन अप्रैल-मई महीने किया जाता है | 

आईपीएल क्या होता है 

परन्तु कोरोना के कारण इसे वर्ष के अंत में शुरू करने की घोषणा की गयी है | आईपीएल के कारण क्रिकेट जगत भारत के तरफ एक नए विश्वास से देखता है | आईपीएल में कई टीमें होती है  

इन टीम के मालिक विश्व के सबसे अच्छे से अच्छे खिलाड़ी को अधिक से अधिक रूपये देकर अपनी टीम में सम्मिलित करना चाहते है | प्रत्येक मैच का टीवी प्रसारण किया जाता है | टीवी प्रसारण से हजारों करोड़ रुपये की आय होती है | 

आईपीएल से भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में सहायता होती है | नए- नए क्रिकेट खिलाडियों को आईपीएल के कारण ही मौका मिलता है जोकि बाद में भारत की क्रिकेट टीम में शामिल किये जाते है | 

क्रिकेट पसंद करने वाले लोग जिस प्रकार से वर्ल्ड कप को तरजीह प्रदान करते है उसी प्रकार से वह प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले आईपीएल को भी तरजीह देते हैं  

THANKS FOR READING

भारत की सबसे ऊंची बिल्डिंग 

जिनके बारे में शायद ही अपने सुना होगा