Mahashivratri 2023: 18 फरवरी को महाशिवरात्रि, जानिए व्रत की महिमा और शिव पूजन की विधि

#1 यदि आप महाशिवरात्रि का व्रत करते हैं तो एक दिन पहले से ही व्रत का पालन करें और तामसिक भोजन न करें।

#2 चतुर्दशी तिथि यानी महाशिवरात्रि के दिन प्रातः जल्दी उठकर स्नान आदि से मुक्त होकर स्वच्छ कपड़े पहनें।

#3 इस दिन यदि आप मंदिर में जाकर शिवलिंग का अभिषेक करते हैं तो आपके लिए फलदायी होगा।

#4 पूरे दिन व्रत का पालन करें और फलाहार ग्रहण करें।

#5 माता पार्वती समेत शिव पूजन करें और घर में रुद्राभिषेक का आयोजन करें।

#6 शिव मंत्रों का जापकरते हुए पूजन संपन्न करें और पूजन के बाद आरती जरूर करें।

#7 इस दिन रात्रि के चार प्रहर पूजन का विशेष महत्व बताया गया है। इसलिए रात्रि में अवश्य पूजन करें।

#8 महाशिवरात्रि व्रत का पारण मुहूर्त -19 फरवरी को सुबह 6 बजकर 57 मिनट से दोपहर 3 बजकर 33 मिनट तक रहेगा।

First Love Marriage in the World in Hindi : दुनिया की पहली लव मैरिज : लव विवाह

THANKS FOR READING

NEXT :  Happy Mahashivratri 2023 Wishes & Quotes  for Whatsapp Status 

Arrow