मां की ममता का कोई मोल नहीं मां के प्यार को कौन भुलाये मां की ही लॉरी हमें रातों को सुलाए
मां के बिना जिंदगी वीरान होती है तनहा सफर में हर राह सुनसान होती हैं जिंदगी में मां का होना जरूरी है मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है
चाहे बदल जाए समय और संसार पर कभी नहीं बदलती मां की ममता और प्यार
जब भी सुकून की बात कही जाती है खुदा कसम मुझे सिर्फ मां याद आती है
देवों ने भी सर झुकाया मां को किया प्रणाम है मां से उत्तम कोई शब्द नहीं मां स्वयं में महान है
माँ ही है जिसने सबसे पहले मुझे गले लगाया था अपने खून से सींचकर मुझे इस दुनिया में लाया था