Physics Wallah ने लिखा स्टूडेंट्स के लिए दिल छू लेने वाला पोस्ट :
Physics Wallah के सह-संस्थापक अलख पांडेय अपनी मंगेतर शिवानी दुबे संग विवाह बंधन में बंध गए. इस प्रेमी जोड़े ने बीते बुधवार यानी 22 फरवरी को एक भव्य समारोह में अपने खास लोगों के बीच सात फेरे लिए.
दूल्हा बने अलख पांडे ने अपनी जिंदगी के खास अवसर पर बच्चों के नाम एक खास पोस्ट शेयर किया है.
सोशल मीडिया पोस्ट में फिजिक्स सब्जेक्ट के इस फेमस टीचर ने अपनी शादी की तस्वीरें भी साझा की हैं. साथ ही लिखा......
''हो गई शादी...आप लोगों के साथ जीवन के 7 साल हो गए बच्चों ,और सात सालों में मेरे जीवन में कितने फेज आए, हर बार आप साथ थे..
मेरी लाइफ की शायद सबसे खास तारीखों में से एक 22 फरवरी 2023 होगी. हमसफर शिवानी दुबे बन गईं.
आपलोगों को बुला नहीं पाया. शायद बुलाना मुमकिन भी नहीं था. सीधा प्रसारण करना भी अच्छा नहीं लगता. कुछ तस्वीरें आप के साथ शेयर कर रहा हूं...
'थैंक्यू बच्चों, मेरी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा होने के लिए. ऐसे तो बड़े लोगों की दुआएं ली जाती हैं, पर मेरे लिए आप लोगों की दुआएं सबसे खास होंगी.
अलख पांडे और शिवानी दुबे की शादी 22 फरवरी को संपन्न हुई.
बता दें कि अलख और शिवानी की सगाई पिछले साल 3 मई को हुई थी. दोनों ही उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (इलाहाबाद) शहर के रहने वाले हैं.