1. तीन मर्तबा या अरहमर राहिमीन कहकर फिर अल्लाह की तारीफ बयान करे , ऐ अल्लाह तू बड़ा महरबान है , तू बड़ा गफूरूर रहीम है , तू कुन फया कून है । ऐ सातों जमीन और सातों आसमानों के मालिक ऐ बादशाहों के बादशाह , ऐ ज़िंदगी और मौत का फैसला करने वाले ।

2. ऐ अल्लाह तूने ही जमीन को बिछाया है तूने ही आसमान को बगैर सुतून के बुलंद किया है ।

3. ऐ अल्लाह तेरे सारे  मुबारक नामों के तुफ़ैल से दुआ करते है हमारी दुआ को कुबूल फरमा ।

4. ऐ अल्लाह हमे वो  बदबख्त इंसान न बना के रमज़ान गुजर जाए और हमारी मग़फिरत न हो । 

5. ऐ अल्लाह हमे रमज़ान के महीने मे कसरत से इबादत , कुरान की तिलावत और जिक्र ओ अजकार की हिदायत अता फरमा । 

6. ऐ अल्लाह हमे दोनों जहां मे कामयाबी नसीब फरमा । दोनों जहां (दुनिया और आखिरत) की इज़्ज़त हमे अता फरमा ।

7. ऐ अल्लाह हमे गुमराही के रास्ते और तेरे कहर और अज़ाब के रास्ते से हटाकर सिरातल मुस्तक़ीम पर चलने की तौफीक अता फरमा .

8. ऐ अल्लाह हमे ईमान  पर ही जिंदा रख और ईमान पर ही मौत अता फरमा ।

9. ऐ अल्लाह पुल सिरात का रास्ता बिजली की तरह पार कराना ।

THANKS FOR READING

इस एक्ट्रेस की खूबसूरती देख कर दांग रह जाओगे पाकिस्तान की सबसे मशहूर एक्ट्रेस जाने कौन है