इस एक्ट्रेस की खूबसूरती देख कर दांग रह जाओगे

पाकिस्तान की सबसे मशहूर एक्ट्रेस जाने कौन है

पाकिस्तानी एक्ट्रेसेज तो आपने कई देखी होंगी जिनकी खूबसूरती को देख आपने माशाअल्लाह कहा होगा. इन ब्यूटी डीवाज के बीच एक अदाकारा हैं हानिया आमिर.

हानिया आमिर  ने अपने सोशल मीडिया पर कई फोटोज शेयर की हैं, जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है. उनको पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी खूब पसंद किया जाता है.  

हानिया आमिर (Hania Amir) दिखने में तो खूबसूरत हैं ही. वह बहुत क्यूट भी हैं. सीरियल में उनकी अदाकारी को खूब पसंद किया जाता है.  

हानिया आमिर (Hania Amir) की मकबूलियत का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि सोशल मीडिया पर उनके 7 मिलियन फॉलोवर्स हैं.

हानिया आमिर (Hania Amir) ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत पाकिस्तानी कॉमेडी फिल्म 'जनान' (2006) से किया.

हनिया आमिर एक पाकिस्तानी मॉडल और अभिनेत्री हैं, 

जिन्हें प्रसिद्ध पाकिस्तानी गायक-अभिनेता फरहान सईद के साथ पाकिस्तानी नाटक 'मेरे हमसफ़र' (2021) में हाला की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। 

हानिया को लेकर विवाद भी हुए हैं. हानिया का नाम सिंगर आसिम अजहर (Asim Azhar) के साथ जोड़ा गया था. लेकिन  सिंगर Aima Baig के साथ लाइव सेशन में एक्ट्रेस ने रिलेशनशिप की खबरों से इंकार किया. 

हानिया की खूबसूरती और दमकती त्वचा का राज फैंस अक्सर उनसे पूछते हैं. हानिया का स्टाइल और फैशन स्टेटमेंट चर्चा में रहता है. वे फैशन आइकन भी कही जाती हैं.

THANKS FOR READING

BHEED Trailer Release याद दिला देगा ये ट्रेलर महामारी और लॉकडाउन के दिन,मजबूर कर देगा मूवी देखने में।