गर्मी का मौसम हर साल आता है लेकिन इस बार गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाया है. केवल भारत की ही बात करें, तो यहां बीते दिनों करीब 50 से ज़्यादा शहरों का पारा 45 डिग्री से ऊपर रहा है.
विश्व मौसम विज्ञान संगठन के अनुसार बैंकॉक दुनिया का सबसे गर्म शहर है. यहां किसी खास मौसम में भीषण गर्मी नहीं पड़ती बल्कि लगातार पूरे साल यहां गर्मी पड़ती रहती है. शहर का औसत वार्षिक तापमान 29 डिग्री सेल्सियस है तथा यहां का उच्चतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहता है.
सहारा रेगिस्तान के दक्षिणी छोर पर स्थित अफ्रीकी शहर टिंबकटू भी दुनिया के सबसे गर्म शहरों में से एक है. माली स्थित इस शहर की गर्म व शुष्क जलवायु में उच्चतम तापमान 54.5 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है.
कुवैत का तापमान जून से अगस्त तक 42 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहता है. यही कारण है कि इसका नाम दुनिया के सबसे गर्म शहरों की सूची में रखा गया है. यहां रात के समय कुछ हद तक राहत मिलती है. कुवैत शहर का उच्चतम तापमान 54 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है.
ट्यूनीशिया का ये रेगिस्तानी शहर अपनी गर्मी के लिए जाना जाता है. गर्मियों के दिनों में यहा का औसत तापमान 44 डिग्री सेल्सियस होता है.
पाकिस्तान के कई इलाके दुनिया भर में अपनी भीषण गर्मी के लिए जाने जाते हैं. जैकोबाबाद नामक शहर इसी इलाके में आता है. इन दिनों यहां का तापमान 52 डिग्री के आसपास चल रहा है.
पिछले साल तक राजस्थान के चुरू को भारत का सबसे गरम शहर माना जा रहा था लेकिन इस साल जोधपुर जिले के शहर फलोदी ने चुरू को गर्मी के मामले में पीछे छोड़ दिया है. चुरू का उच्चतम तापमान जहां 50 डिग्री सेल्सियस तक रहा है वहीं फलोदी ने 51 डिग्री को छू लिया है.
लीबिया के जाफरा जिले का यह शहर दुनिया के सबसे गर्म स्थानों में गिना जाता है. यहां के तापमान को देखते हुए कहा जा सकता है कि ये रहने लायक जगह नहीं है. 1922 में यहां का अधिकतम तापमान 58 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था
जिनके बारे में शायद ही अपने सुना होगा