How to write script for YouTube videoin Hindi – Tips & sample
1. सबसे पहले संक्षिप्त में सभी चीजें लिखें
– आप यह वीडियो क्यों बना रहे हैं ?– इस वीडियो की audience कौन हैं ?– इस YouTube video का विषय क्या होगा ?– वीडियो से audience को क्या फायदा होगा ?– वीडियो से आपकी क्या मदद होगी ?
अब आपके पास पहले से ही brief है जिसमें आपने वीडियो का topic, motive, audience इत्यादि के बारे में लिखा है । इसकी मदद से अब आपको पूरा स्क्रिप्ट लिखना शुरू करना चाहिए ।
2. YouTube script लिखना शुरू करें
ऐसे लिखने की कोशिश करें जैसे कि आप किसी से बात कर रहे हों और उन्हें जितना हो सके, आसान भाषा में सभी चीजें समझा रहे हों । इस तरह आपको देखने वाले आपकी वीडियो देखेंगे और अंत तक देखेंगे ।
3. Conversational tone में लिखें
हेलो दोस्तों, मेरा नाम है समर और आपका Jungle Diary चैनल में स्वागत है ।
4. Channel के साथ ही खुद का introduction दें
अगर आपका चैनल aged generation पर focused है तो आप उन्हीं के हिसाब से ही कंटेंट बनाएं ।
5. Audience को ध्यान में रखकर लिखें
समय के साथ shorter videos की मांग में बढ़ोत्तरी हुई है । आप देख सकते हैं कि reels और short videos वर्तमान समय में trending चल रहे हैं ।
6. YouTube script छोटा लिखने की कोशिश करें
अब जबकि आपने पूरा YouTube video script लिख लिया है तो उसे एक बार camera के सामने अभ्यास जरूर करें ।
7. Camera के सामने अभ्यास करें
THANKS FOR READING
भारत के 10 सबसे बड़े यूट्यूब चैनल 2023 Top 10 Biggest YouTube Channel In India