Whatsapp Se Paise Kaise Bheje | How to Transfer Money from WhatsApp

whatsapp se paise kaise bheje; how to transfer money from whatsapp; whatsapp se paise bheje; whatsapp se paise transfer kre; whatsapp pay kya hai; whatsapp pe payment kaise kre; whatsapp ke baare me puri jaankari; whatsapp payment kese enable kre; व्हाट्सएप से पैसे कैसे ट्रांसफर करें
4.9/5 - (7 votes)

Whatsapp Se Paise Kaise Bheje :- हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस आर्टिकल में और आज हम आपके लिए एक और नया आर्टिकल लेकर आये है जिसमे आप जानेगे की Whatsapp se Paise Kaise Bheje तो इस प्रश्न का जवाब आप आसानी से जान सकते है।  दोस्तों whatsapp को कौन नहीं जानता आजकल whatsapp को चलना आम बात हो गई है आजकल हर कोई व्हाट्सप्प को इस्तेमाल करना जनता है बच्चे से लेकर बूढ़े सभी व्हाट्सप्प को चलना अपनी daily life में जरुरी समझते है।

और आज की जनरेशन में फ़ोन को हर कोई इस्तेमाल करता है और उसमे apps को भी तो जाहिर सी बात है की व्हाट्सप्प को use करना बहुत कठिन नहीं होगा।  दोस्तों व्हाट्सप्प के ही जरिये हम एक दूसरे से बात कर सकते है चाहे हम कही भी हो हम कितनी भी देर तक लोगो से messages में बात कर सकते है। और अब whatsapp app में एक नया फीचर भी मौजूद है जो की है whatsapp से पैसे भेजने का दोस्तों हम whatsapp के जरिये फोटो वीडियो और ऑडियो भेज सकते है और अब पैसे भेजने का भी option हमे देखने को मिलता है।

Read More : GBWhatsApp APK Download Latest Version



WhatsApp क्या है ?

दोस्तों फोटो या वीडियो भेजना हमारे लिए आसान होता है पर अब जब बात पैसे भेजने की आती है तो हम थोड़ा हिचकिचा जाते है की यह पैसे पैसे भेजना क्या सही होगा।  तो दोस्तों आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले है Whatsapp se Paise Kaise Bheje

दोस्तों whatsapp को facebook  के जरिये खरीद लिया गया है यह तो सभी को मालूम है जो की Mark Zukerberg है। और दोस्तों दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाला यह messenger app है।  लोगो द्वारा इस्तेमाल करने वाला यह अप्प बहुत ही आसान है लोगो फेसबुक अप्प से ज्यादा व्हाट्सप्प को इस्तेमाल करना पसंद करते है। Whatsapp se Paise Kaise Bheje

यूपीआई क्या है ?

दोस्तों यूपीआई की फुल फॉर्म नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया NPCI के द्वारा बनाया गया एक ऑनलाइन बैंकिंग प्लेटफार्म है | दोस्तों आज हम एक बैंक से दूसरे बैंक पैसे ट्रांसफर करते हैं तो यह काम हम यूपी के द्वारा ही करते हैं




दोस्तों यह एक तरह से आइएमपीएस का ही एक रूप है | जैसे पहले हम किसी को पैसे ट्रांसफर करने के लिए उसका अकाउंट नंबर उसका बैंक का IFSC कोड की जरूरत पड़ती थी पर अब ऐसा नहीं है अब हम भी सिर्फ यूपीआई आईडी से भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं जो कि हमारे लिए एक ईमेल आईडी की तरह काम करती है और अब तो हम किसी के फोन नंबर के द्वारा भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं यह ऑप्शन भी हमारे मार लिए बहुत आसान रहेगा

NEFT Kya Hai?

व्हाट्सएप पेमेंट को एक्टिवेट कैसे करें

तो दोस्तों अब आपको हम बता दे हैं कि व्हाट्सएप पर पेमेंट को कैसे एक्टिवेट करें

तो दोस्तों बाकी पेमेंट के ऐप्स की तरह इस एप्स के भी अपने रूल्स एंड रेगुलेशन हैं जो कि हम आगे जाने वाले हैं|

दोस्तों यहां पर हम आपको कुछ स्टेप के जरिए व्हाट्सएप पेमेंट के बारे में बताएंगे |

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में व्हाट्सएप ऐप को Open करना है और उसके ऊपर Right Hand side पर आपको 3 डॉट आईकन दिखाई देता है आपको वहीं पर क्लिक करना है |
  • फिर उसके बाद आपको पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर आपको ऐड पेमेंट पर क्लिक करना है.
  • तो यहां पर आपको सभी बैंकों की लिस्ट दिखाई दे जाएगी. उसके बाद आपको अपना बैंक सिलेक्ट करना है फिर आपको अपना फोन नंबर स्थापित करना है.
  • तो यहां पर आपको वैलिडेशन के लिए Verify via SMS का चयन करना है दोस्तों ध्यान रहे आपका व्हाट्सएप नंबर बैंक से जुड़ा होना चाहिए |

दोस्तों इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद यूजर को पेमेंट की सेटिंग करनी होती है. दोस्तों अन्य एप्स के मुकाबले यहां पर भी आपको व्हाट्सएप पर लेनदेन करने के लिए एक UPI Pin की जरूरत होती है. जो इसके बाद आपको भुगतान पेज दिखाई देगा.



Mobile Marketing Kya Hai?

दोस्तों आपको बता दें हम की पेमेंट का ऑप्शन सिर्फ आपको पेमेंट के नए वर्जन में ही दिखाई देगा अगर आपका व्हाट्सएप अपडेट नहीं है तो आप जल्दी से आपको अपडेट कीजिए और अपना पेमेंट ऑप्शन को Enable कीजिए.

व्हाट्सएप से पैसे कैसे ट्रांसफर करें

  • दोस्तों अभी इससे पहले अपने जाना की व्हाट्सएप में पेमेंट के ऑप्शन को कैसे Enable करना है |
  • दोस्तों इसके लिए आपको सबसे पहले अपने व्हाट्सएप में किसी भी चैट को ओपन करना है ठीक वहां पर आपको अटैचमेंट के आइकन पर क्लिक करना है |
  • वहां पर आपको पेमेंट पर क्लिक करना है और कितने भी पैसे आपको यूजर को भेजना है आप उतने डाल सकते हैं
  • उसके बाद आपको Payment Process Finish करने के लिए आपको अपना UPI Pin डालना होगा
  • जिसके बाद आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज आएगा |

और इसी के साथ आपकी पेमेंट आसानी से कहीं पर भी ट्रांसफर हो सकती है |




Conclusion

दोस्तों इसी के साथ हमारे यह पोस्ट यही तक समाप्त होता है मुझे आशा है कि आप को यह Whatsapp Se Paise Kaise Bheje आर्टिकल बहुत अच्छा लगा होगा इसी के साथ आप अपने व्हाट्सएप से किसी को भी पेमेंट कर सकते हैं कभी भी तो आप इसको अपने व्हाट्सएप पर ट्राई भी करिएगा अगर आपको कोई परेशानी कोई भी दिक्कत आती है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं हम उसके ऊपर एक नया लेख लिखेंगे

तो दोस्तों आप इस Whatsapp se Paise Kaise Bheje आर्टिकल को अपने दोस्तों अपने रिश्तेदारों को जरूर शेयर करें ताकि उनको भी इसके बारे में जानकारी मिल सके.

Be the first to comment on "Whatsapp Se Paise Kaise Bheje | How to Transfer Money from WhatsApp"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*