WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye – नमस्कार दोस्तों आज फिर हम आपके लिए पैसे कमाने की एक नई तरकीब लेकर आये है। इससे पहले भी हमने आपको पैसे कमाने की अलग-अलग तरकीब बताई है जैसे –
इन सभी के बारे मे हमने आपको पहले बता दिया है और अगर आपको इन के बारे मे जानना है तो आप इन पोस्ट पर क्लिक करके इन्हे पढ सकते है। और आज हम आपको बताएंगे की WhatsApp se Paise Kaise Kamaye. हम जानते है की कुछ लोग ऐसे भी होते है जो इंस्टाग्राम और फेसबुक नहीं चलाते पर ऑनलाइन पैसे कामना चाहते है। इसलिए हम आपके लिए सबसे आसान तरीका लेकर आये है, क्योकि अगर हम WhatsApp की बात करे तो आज व्हाट्सप्प हर कोई इस्तेमाल करता है। चाहे वो किसी भी काम के लिए करे।
Contents
WhatsApp से पैसे कैसे कमाए | WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye
अगर हम व्हाट्सअप से पैसे कमाने की बात करे तो इससे पैसे कमाना बहुत अलग है इसमे आपको इतनी ज्यादा महनत करने की जरुरत नही पडती। हम इससे पैसे कमाने की बात करे तो व्हाट्सप्प पर हम विज्ञापन या पोस्ट नहीं बना सकते और न ही वो विज्ञापन किसी को पैसे कमा कर दे सकता है। पर फिर भी हम इससे पैसे कमा सकते है। इसके बहुत सारे लाभ है। आप व्हाट्सप्प को आसानी से चला सकते है, दूसरे app की तुलना में।
यदि आपका सबसे ज्यादा वक्त व्हाट्सप्प पर व्यतीत होता है तो आप उस समय का सही प्रकार का उपयोग कर सकते है। फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे app आज की दुनिया के सबसे मशहूर Social Media Platform बन चुके है। आप इन app के बिना जिंदगी नहीं बिता सकते मतलब ये आपके दैनिक जीवन की एक जरुरत बन चुके हो।
Read More :- Etsy Kya Hai ? Etsy Se Paise Kaise Kamaye 2023 मे
इनके बिना किसी भी दिन को आसानी से आप नहीं बिता सकते यहाँ तक की आप उस जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हो। जो इंसान सुबह सबसे पहले उठता है तो वो सबसे पहले अपने फ़ोन को देखता है और इन app से जो जानकारी आती है उसे पढता है। और देर रात तक जागने वाला इंसान भी उस जानकारी को पढता है। ऐसा लगता है मानो इन apps में कोई जादू सा है। फ़ोन को छोड़ने का मन ही नहीं करता है, बल्कि अगर कोई एक बार चलाना शुरू कर दे तो उसके हाथो से फ़ोन को हटाना नामुमकिन सा हो जाता है।
अगर हम बाकी apps की बात करे जैसे – फेसबुक और इंस्टाग्राम पर आप फोटो डाल कर पैसे कमा सकते है। और यूट्यूब पर आप वीडियो डाल कर पैसे कमा सकते है। लेकिन हम व्हाट्सप्प पर यह सब करके पैसे कमाए ही नहीं जा सकते तो कैसे? इसी प्रश्न का उत्तर हम आपको देने वाले है तो, निम्न प्रकार से आप व्हाट्सप्प से पैसे कमा सकते है:-
Viral Content
विज्ञापन, कंटेंट और आर्टिकल से इंटरनेट की websites भरी पड़ी है। व्हाट्सप्प पर उस कंटेंट, या आर्टिकल को शेयर कर के पैसे कमाए जा सकते है। तो बिना किसी टेंशन के आप उस लेख या कंटेंट को अपने दोस्तों या फोल्लोवेर्स के साथ शेयर करिये , क्योकि ज्यादातर लोग रोमांचित, उत्सुकता वाली चीज़ो को देखना ज्यादा पसंद करते है। और लिंक पर क्लिक कर देते है। तो बस आपको और कुछ नहीं करना। कुछ नया या कुछ अलग सा लेख लिखकर व्हाट्सप्प पर सभी को भेज दीजिये फिर, आप फेसबुक के साथ लॉगिन करिये। फिर जितने लोग उस लिंक पर क्लिक करेंगे उतने ही आपको पैसे भी मिलेंगे।
Sale your Products
Affiliate Marketing, एक ऐसा Platform है जहाँ पर हम किसी भी प्रकार के उत्पाद को बेचते है और उसका प्रचार करते है। जैसे की Amazon और Flipkart, इनके द्वारा हम अपने उत्पाद को बेच सकते है। पर उसके लिए हमारा उत्पाद भी Good Quality का होना चाहिए। ऐसे Platform की वजह से हमारा उत्पाद पूरी दुनिया में कही पर भी बिक सकता है। फिर जो आपने अपना उत्पाद Amazon या किसी अन्य वेबसाइट पर डाला है तो उस लिंक को अपने व्हाट्सप्प के सभी Contact को भेज दीजिये। इसके बाद यदि आपका उत्पाद बिक जाता है तो आपको उसका Commission भी मिल जायेगा।
Refer And Earn करके पैसे कमाए
व्हाट्सएप से Refer And earn करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको आपके पास ऐसे एप्लीकेशन होना चाहिए जो शेयर करने पर आपको कमीशन देता हो गूगल Play Store पर बहुत सारे एप्लीकेशन है यदि आप एप्लीकेशन को ज्वाइन करके किसी दोस्त या रिलेटिव को ज्वाइन करवाते हैं तो आपको उसका कमीशन मिलता है इस प्रकार से आप रेफर एंड अर्न कर के अच्छे कैसे पैसे कमा सकते हैं कुछ एप्लीकेशन है जिससे आप रेफर एंड अर्न कर के पैसे कमा सकते हैं जैसे
FAQs WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye
क्या मैं व्हाट्सएप से पैसे कमा सकता हूं?
WhatsApp की खोज किसने की?
व्हाट्सएप की खोज Brian Action नाम के एक इंजीनियर ने की थी।
WhatsApp से कितना पैसा कमाया जा सकता हैं?
अगर आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल सही तरीके से करते है तो फिर आप बड़ी ही आसानी के साथ ₹5000 से ₹10000 प्रति माह कमा सकते है।
WhatsApp पर ग्रुप बनाने के लिए क्या करना पड़ता हैं?
व्हाट्सएप को ओपन करते ही जब आप अपने कांटेक्ट के लोगों को सेलेक्ट कर लेंगे तो दाहिनी ओर आपको 3 dot दिखाई देगा जिस पर क्लिक करते ही आपको ग्रुप बनाने का विकल्प मिलेगा याद रखें आप 256 लोगों का ग्रुप व्हाट्सएप पर बना सकते हैं।
व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए?
व्हाट्सएप स्टेटस से पैसे कैसे कमाए?
अगर आप जानना चाहते हैं व्हाट्सएप स्टेटस से पैसे कैसे कमाए या व्हाट्सएप पर पैसे कैसे कमाए इसी तरह से मैं आपको बता दूं whatsapp se paisa kaise kamae तो मैं आपको बता दूं आर्टिकल में मैंने ऊपर बताया है व्हाट्सएप स्टेटस के बारे में जैसे आपके कांटेक्ट लिस्ट में ज्यादा लोग हैं तो आप कुछ इस तरह का स्टेटस लगा सकते हैं जो कोई भी व्यक्ति देखें तो उसे आपका प्रमोशन हो या आप अफिलीएट मार्केटिंग स्टेटस के जरिए कर सकते हैं और यहां से एक अच्छी कमाई कर सकते हैं |
Conclusion
इसके अलावा मैं आपको बता दूं व्हाट्सएप स्टेटस काफी ज्यादा लोग यूज़ करते हैं और व्हाट्सएप स्टेटस काफी जबरदस्त जरिया माना जाता है तो आप इसके जरिए व्हाट्सएप स्टेटस लगा सकते हैं और अलग अलग तरह का प्रोडक्ट भी आप प्रमोशन कर सकते हैं या किसी कंपनी को प्रमोशन कर सकते हैं | अगर आपके कांटेक्ट लिस्ट में ज्यादा लोग स्टेटस देखते हैं तो इसके अलावा जो भी मैं तरीके बताया हूं व्हाट्सएप से पैसे कमाने का वह सब तरीके को आप व्हाट्सएप स्टेटस के जरिए भी यूज़ करके कमाई कर सकते हैं |
इन सभी मार्गो के आलावा अगर आप कोई Business Person है, तो आप WhatsApp का उपयोग करके अलग से Income Source बना सकते है। आप अलग प्रकार की Graphics के द्वारा उसका प्रचार करके भी पैसे कमा सकते है। आपके पास बहुत सारे विकल्प होते है जो आपको आगे बढ़ा सकते है। तो देर किस बात की है दोस्तों अपना Option चुनिए और आगे बढिये——धन्यवाद।